सीहोरः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) आज (शनिवार) को अपने गृह जनपथ सीहोर को करोड़ों की सौगात देंगे। सीएम जिले के भैरून्दा जनपद अंतर्गत ग्राम भिलाई एवं छीपानेर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे और जिले को 145 करोड़ 89 लाख 47 हजार रुपये के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात देंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र ओगारे ने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान छीपानेर में 130 करोड़ 55 लाख 83 हजार रुपये के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण करेंगे। इनमें 63 करोड़ 49 लाख रुपये के कार्यों का भूमिपूजन तथा 67 करोड़ 6 लाख 82 हजार रुपये के निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा।
खजूरी माइक्रो लिफ्ट सिंचाई परियोजना का करेंगे भूमि पूजन
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान भैरूंदा जिले के ग्राम भिलाई में आयोजित कार्यक्रम में 15 करोड़ 33 लाख 64 हजार रुपये की लागत से बनने वाली खजूरी माइक्रो लिफ्ट सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इस परियोजना में ग्राम खजुरी की कृषि भूमि को कोलार नदी पर पंप हाउस के माध्यम से पानी उठाकर प्रेशराइज्ड पाइप प्रणाली और स्काडा तकनीक का उपयोग करके सिंचित किया जाएगा। खजूरी माइक्रो लिफ्ट सिंचाई परियोजना से ग्राम खजूरी में 900 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचित होगी।
ये भी पढ़ें..Bhopal: भोपाल में CNG गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, गैस लीक होने से मचा हड़कंप
ये है सीएम का पूरा शेड्यूल
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 02:45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 3:15 बजे लाड़कुई पहुंचेंगे। लाड़कुई से मुख्यमंत्री दोपहर 3.20 बजे भिलाई पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री 4.25 बजे भिलाई से प्रस्थान कर 04.50 बजे छीपानेर पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात 06.30 बजे छीपानेर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)