भोपालः एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भाजपा आज प्रदेश के 65 हजार बूथों पर मना रही है। इस दौरान प्रत्येक बूथ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को सुना जायेगा। पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर रविवार को मुख्य कार्यक्रम पार्टी के प्रदेश कार्यालय में होगा, जहां पार्टी नेता पं।दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा छिन्दवाड़ा जिले के सौंसर के वार्ड क्रमांक 5 में एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ के बूथ पर आयोजित कार्यक्रम में पं.दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्य स्मरण करेंगे।
ये भी पढ़ें..India-Russia: भारत को मिला रूस का साथ, UNSC में स्थायी सदस्यता के लिए किया समर्थन
सेवा कार्य करेंगे कार्यकर्ता
पं।दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर प्रदेश के 65 हजार मतदान केन्द्रों पर पार्टी कार्यकर्ता सेवा कार्य में जुटेंगे। कार्यकर्ता सेवा बस्तियों, अनाथालय, वृद्धाश्रम, अस्पतालों में जाकर गरीबों को फल वितरण एवं सेवा कार्य करेंगे। पार्टी के पदाधिकारी, सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधिगण बूथ स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में अतिथि के रूप में शामिल होंगे और पं।दीनदयाल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर अपने विचार साझा करेंगे।
तेजस्वी सूर्या का मध्य प्रदेश दौरा
इसके साथ ही बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। तेजस्वी सूर्या आज जबलपुर में हरा-भरा मध्य प्रदेश अभियान में शामिल होंगे और दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पौधारोपण करेंगे। तेजस्वी सूर्या आज सुबह 11:30 बजे शहीद राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह की समाधि स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगे । कार्यक्रम के बाद वृहद पौधारोपण अभियान में भी शामिल होंगे। साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। इस बैठक में चुनाव में सहभागिता को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)