मध्य प्रदेश फीचर्ड

MP Accident: खरगोन में यात्रियों से भरी बस पुल से गिरी, 16 मौत, PM मोदी ने जताया दुख

khargone-bus-accident
khargone-bus-accident खरगोनः मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक दिल दहलाने देने वाली सड़क दुर्घटना (mp accident) हुई है। यहां पुल की रेलिंग तोड़कर यात्रियों से भरी एक बस 50 फीट नीचे बोराड़ नदी गिर गई। इस भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 लोग से ज्यादा घायल हो गए । बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं खरगोन पर पीएम मोदी, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बस दुर्घटना पर गहरा दुख दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। ये भी पढ़ें..Mother’s Day 2023: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं में होता है मूड स्विंग्स, जानें लक्षण और इसे दूर करने के उपाय

6-6 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

SP धर्मवीर सिंह ने बताया कि एमपी के खरगोन में एक बस के पुल से गिर जाने से 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 लोग घायल हुए हैं। बचाव अभियान जारी है। वहीं शिवराज सरकार ने बस हादसे में मृतकों के परिवार को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए और मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपए की मुआवजा देने की घोषणा की है। राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार ने भी मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।वहीं पीएम मोदी, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

रेलिंग तोड़कर नदी में गिरी बस

वहीं एम की गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों से भरी बस रेलिंग तोड़कर 50 फिट गहरी बैराड़ नदी में जा गिरी। इस भीषण हादसे में 15 लोगों की मौत जान चली गई साथ ही 20-25 लोग घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की जांच के आदेश दिए गए है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)