खरगोनः मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में एक दिल दहलाने देने वाली सड़क दुर्घटना (mp accident) हुई है। यहां पुल की रेलिंग तोड़कर यात्रियों से भरी एक बस 50 फीट नीचे बोराड़ नदी गिर गई। इस भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 लोग से ज्यादा घायल हो गए । बताया जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
घटना की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं खरगोन पर पीएम मोदी, एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बस दुर्घटना पर गहरा दुख दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।
ये भी पढ़ें..Mother’s Day 2023: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं में होता है मूड स्विंग्स, जानें लक्षण और इसे दूर करने के उपाय
मध्य प्रदेश
फीचर्ड