लखनऊः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद आजम खान कोरोना संक्रमित हैं और उनका इलाज लखनऊ के मेदांता में चल रहा है। अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने गुरुवार को कहा कि उनकी हालत स्थिर है। डाक्टर ने बताया कि 72 वर्षीय आजम खान और उनके पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला का इलाज चल रहा है।
सपा सांसद को सीवियर कोविड इन्फेक्शन के कारण कोविड आईसीयू में रखा गया है। उनका इलाज सीवियर इन्फेक्शन डिजीज प्रोटोकॉल के तहत क्रिटिकल केयर टीम के डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में चल रहा है। उनकी हालत अभी स्थिर है।
यह भी पढ़ेंःप्रियंका वाड्रा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा-यूपी में हद...
वहीं, मोहम्मद अब्दुल्ला खान की स्थिति स्थिर एवं संतोषजनक है। उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। निदेशक ने कहा कि आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को रविवार रात लखनऊ के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था।