मध्य प्रदेश फीचर्ड राजनीति

MP Election 2023: एमपी में BJP की अहम बैठक आज, अमित शाह तय करेंगे नेताओं की जिम्मेदारी !

amit shah
 amit-shah bhopal visit MP Election 2023: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah MP Visit) आज बुधवार को भोपाल दौरे पर रहेंगे। वे यहां इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे और तैयारियों की समीक्षा करेंगे। एमपी में हर मुद्दे पर कैसे मजबूती से खड़े होना है इसके लिए केंद्रीय के साथ बैठकों का दौर भी जारी है। यही कारण है कि 15 दिन में आज गृह मंत्री अमित शाह दूसरी बार मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री शाह बुधवार शाम 7:40 बजे नई दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह रात आठ बजे यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। बैठक रात 11:35 बजे तक चलेगी। अमित शाह के साथ एमपी चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, संगठन महासचिव हितानंद शर्मा, एमपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर समेत अन्य वरिष्ठ नेता बैठक मौजूद रहेंगे। ये भी पढ़ें..राहुल मामलाः कोर्ट में सुनवाई के बाद कांग्रेस करेगी संविधान बचाओ संकल्प रैली

गृह मंत्री करेंगे नरोत्तम मिश्रा शाह की अगवानी

बैठक के बाद उनका रात्रि विश्राम भोपाल में होगा। होटल ताज में रात्रि विश्राम के बाद अमित शाह (Amit Shah ) अगले दिन 27 जुलाई को सुबह 10:30 बजे भोपाल एयरपोर्ट से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री की अगवानी और विदाई के लिए राज्य के गृह मंत्री डॉ। नरोत्तम मिश्रा को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया है। डॉ। मिश्रा बुधवार शाम को केंद्रीय गृह मंत्री की अगवानी करेंगे। गुरुवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री के भोपाल से प्रस्थान के समय डॉ। मिश्रा भी मौजूद रहेंगे।

सिंधिया को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में नेताओं को चुनाव से जुड़ी अहम जिम्मेदारियां बांटी जा सकती हैं। किस नेता को कौन सी जिम्मेदारी दी जाए, इसके लिए शाह सत्ता और संगठन से जुड़े लोगों से चर्चा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि नरेंद्र सिंह तोमर को चुनावी जिम्मेदारी देने के बाद अब ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)