MP Anwarul Azim murder case, कोलकाताः बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम की हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों से पूछताछ करने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस खुफिया विभाग (CID) की टीम गुरुवार रात राजधानी ढाका पहुंची। इस हत्याकांड के सिलसिले में CID ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया था। उसका नाम जुबेर है। वह सीमावर्ती इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।
10 दिन से ज्यादा रुके होटल में
CID सूत्रों के अनुसार एक आरोपित की मुलाकात जुबेर से हुई थी। जांच के दौरान सीआइडी को पता चला कि आरोपी अजीम के कोलकाता आने से काफी पहले यहां आ गये थे। माना जा रहा है कि उन्होंने शहर में बैठकर हत्या की योजना बनाई। दोनों आरोपी 2 मई से 13 मई तक कोलकाता के सदर स्ट्रीट स्थित एक होटल में रुके थे।
अजीम 12 मई को कोलकाता आये थे। दूसरे शब्दों में, दोनों आरोपित उनके आगमन से कम से कम 10 दिन पहले कोलकाता पहुंचे थे। अजीम के आने के एक दिन बाद उसने होटल छोड़ दिया। सीआईडी के मुताबिक आरोपियों ने इन 10 दिनों तक शहर में ही हत्या की योजना बनाई थी।
यह भी पढ़ेंः-लोकसभा चुनावः छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान, मैदान में ये दिग्गज
सीआईडी के सामने कई सवाल
अब सीआईडी के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि अजीम का शव कहां है? पूरी योजना के पीछे "मास्टरमाइंड" कौन है? 'हत्या' की वजह क्या है और क्या इस घटना में पश्चिम बंगाल का कोई व्यक्ति किसी भी तरह से शामिल है। इन सवालों का जवाब ढूंढने के लिए सीआईडी बांग्लादेश में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)