इंदौरः मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में पुलिस को अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त गिरोह को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और उनके पास से विभिन्न किस्म की रिवाल्वर व कट्टा (pistols) बरामद किए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अपराध षाखा ने अवैध फायर आर्म्स तस्करो के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 39 अवैध फायर आर्म्स मय छह जिंदा कारतूस 32 बोर के एवं एक जिन्दा कारतूस नाइन एमएम का साथ बरामद किया गया। साथ ही एक बिना नंबर की मोटर साईकल को जप्त की गई है।
ये भी पढ़ें..Corona UpDate: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में आयी गिरावट, 10 हजार से नीचे आया आंकड़ा
पुलिस के अनुसार, सबसे पहले दीपक नाम का व्यक्ति देशी कटटे (pistols) के साथ पकड़ा गया, उससे मिली जानकारी के आधार पर आसपास के क्षेत्रों में छापामारी कर कुल सात लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों ने मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान, महाराष्ट, उत्तर प्रदेश आदि स्थानों पर हथियारों की आपूर्ति की बात स्वीकार की है।
बता दें कि क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि राऊ बाय पास रोड इन्दौर में एक सिकलीगर व अन्य व्यक्ति सफारी सूट पहना हुआ अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने वाला है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा। जिनके नाम सलीम, दीपक चौहान, लखन ठाकुर, विशाल चौहान, सुबान कुरेशी, अरशद और अमित सिंह सोलंकी है। सभी आरोपी धार जिले के रहने वाले है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)