मुंबईः टीवी जगत से अपने करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस मौनी राॅय (Mouny Roy) आज बाॅलीवुड की मशहूर हस्तियों में से एक हैं। उन्होंने अपने मेहनत के दम पर अपनी अलग छवि बनायी है। बेहद हाॅट एंड ब्यूटीफुल मौनी राॅय (Mouny Roy) सोशल मीडिया (Social Media) पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
फैंस भी उनकी हर अदा पर दिल हार बैठते हैं। हाल ही में मौनी राॅय (Mouny Roy) ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें उनका ट्रेडिशनल लुक देख फैंस की निगाहें थम सी गयी हैं। ट्रेडिशनल लुक में मौनी मेकअप रूम में फोटोशूट कराती हुईं कहर ढा रही हैं।
ये भी पढ़ें..KKBKKJ OTT Release: अब ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म ‘किसी का...
तस्वीरों में मौनी राॅय (Mouny Roy) गोल्डन शिमरी साड़ी और लाइट ब्राउन कलर के डीप नेक ब्लाउज में बला की खूबसूरत लग रही हैं। खुले बाल और मिनिमल मेकअप से मौनी ने अपने लुक को कम्पलीट किया है। तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि ASareeGirlForever। मौनी राॅय के फैंस इन तस्वीरों को देख खुद पर काबू नहीं कर पा रहे हैं और उन पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। फैंस फायर, हार्ट, किस, स्माइल जैसे इमोजी भी शेयर कर रहे हैं।
बोल्ड एंड हाॅट लुक की मल्लिका मौनी रॉय (Mouny Roy) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मस्त्र’ में नजर आयी थीं। इस फिल्म में वह निगेटिव किरदार में थीं। इसके अलावा वह जल्द ही सिद्धांत सचदेव की मल्टीस्टारर फिल्म ‘द वर्जिन ट्री’ में दिखायी देंगी। फिल्म में पलक तिवारी, सनी सिंह, आसिफ खान और निकुंज लोटिया भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)