बलौदाबाजारः रायपुर के बलौदाबाजार में मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि बहु को गंभीर चोटें आई हैं। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर हासदे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। बता दें कि हादसा पलारी थाना क्षेत्र के खरतोरा के पास की है।
ये भी पढ़ें..सात किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात बाइक सवार पिता - पुत्र और बहु तीनों पैतृक गांव से रायपुर लौट रहे थे। इस दौरान गैस सिलेंडर से भरे खड़े ट्रक से मोटरसाइकिल टकरा गई। हादसे में पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं घायल महिला को स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। पलारी पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। मृतकों की पहचान ग्राम ससहा निवासी साधुराम साहू (75) पुत्र रामकुमार साहू (35) के रूप में हुई है। साधुराम की बहू लक्ष्मी साहू (30) घायल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)