Mother's Day 2024: वैसे तो मां के लिए कोई एक दिन नहीं होता क्योंकि हर दिन मां से ही शुरु होता है। दुनिया में कोई भी शख्स मां से ज्यादा आपको प्यार नही कर सकता, मां का निस्वार्थ प्यार ही आपको जीवन में सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। बता दें, हर साल मई महिने के दूसरे रविवार को "मदर्स डे" Mother's Day मनाया जाता है इस बार ये दिन 12 मई रविवार को मनाया जा रहा है।
मदर्स डे के दिन हर कोई अपनी मां को शुभकामनाएं देता है और उनके स्वस्थ जीवन की कामना करता है। लोग इस खास दिन को अलग-अलग तरीके से मनाना पसंद करते है। कुछ लोग इस दिन मां के साथ बाहर घूमना तो कुछ लोग प्यार भरे मैसेजस भेज कर इस खास दिन को यादगार बनाते है। अगर आप भी इस खास दिन पर मां को प्यार बयां करना चाहते है तो आप उनको ये खास मैसेज भेज सकते है।
1- हर इंसान के दिल में वो सबसे खास होती है,
दूर होकर भी वो दिल के सबसे पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वो और कोई नहीं बल्कि मां होती है।
2- मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है।
3- हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
न ममता में कभी मिलावट देखी।
4- हर इंसान की जिंदगी में वह सबसे खास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिनके सामने मौत भी सिर झुका दे,
वह और कोई नहीं मां होती है।
5- जिंदगी की पहली टीचर होती है मां,
जिंदगी की पहली दोस्त होती है मां,
जिंदगी भी मां क्योंकि, जिंदगी देने वाली भी होती है मां।
Happy Mother's Day