सुलतानपुरः हलियापुर थाना क्षेत्र के जरईकला में गुरुवार की देर रात प्रेमी ने विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के वक्त महिला का पति घर पर नहीं था। सीओ बल्दीराय सौरभ सावंत ने अपनी टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हत्या प्रेम-प्रसंग के कारण हुई है। मृतिका के पति ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।
15 साल पहले किया था प्रेम विवाह
जरईकला निवासी दिनेश पासी की शादी दो किमी दूर गौहनिया निवासी सुनीता (35) से हुई थी। दोनों ने पंद्रह साल पहले प्रेम विवाह किया था। सुनीता के दो लड़के और एक लड़की है। परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था। इसी बीच पड़ोसी डब्लू पासी का घर पर आना-जाना बढ़ गया। कुछ ही दिनों में सुनीता और डब्लू काफी करीब आ गए, जो शहर में चर्चा का विषय बन गया। दिनेश भी यह सब देख-सुनकर भी नजरअंदाज कर देता था। डब्लू भी शादीशुदा था, काफी बातचीत के बाद जब उसकी पत्नी की बात आई तो वह भी झगड़कर अपने माता-पिता के घर चली गई।
उधर, सुनीता और डब्लू के बीच अवैध संबंध में खटास आने लगी। वे अक्सर फोन पर एक-दूसरे से झगड़ने और गाली-गलौज करने लगे। बीती रात दिनेश अपने मामा के घर अयोध्या के अरकुना गांव गया था। पत्नी सुनीता अपने तीन बच्चों के साथ घर पर अकेली थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी समय डब्लू घर में घुस आया और सुनीता की गला दबाकर हत्या कर दी। आंगन में टूटी चूड़ियां पड़ी होने के साथ ही एक मोबाइल फोन भी टूटा हुआ मिला।
बेटी ने किया खुलासा
ग्रामीणों से सूचना मिलने पर जब तक दिनेश घर पहुंचा, सीओ बल्दीराय और एसओ हलियापुर भी मौके पर पहुंच गए थे। जांच के बाद अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दिनेश ने डब्लू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है।
यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस के घोषणापत्र पर क्यों लगातार हमलावर है बीजेपी
घटना की प्रत्यक्षदर्शी मासूम बेटी लक्ष्मी ने बताया कि डब्लू ने ही हमारी मां की हत्या की है। सीओ सौरभ सावंत ने कहा कि हम बेटी के बयान और घटना स्थल पर मिले सबूतों के आधार पर जांच कर रहे हैं। शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)