ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश राजनीति Featured

Sarvesh Singh: भाजपा उम्मीदवार सर्वेश सिंह का निधन, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे डिप्टी सीएम

blog_image_6624c44facdfe

मुरादाबादः यूपी की मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी और पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार सिंह (Sarvesh Singh) का शनिवार शाम दिल्ली में निधन हो गया। वह 71 वर्ष के थे। शुक्रवार को ही मुरादाबाद लोकसभा चुनाव संपन्न हुआ था जिसमें कुंवर सर्वेश कुमार सिंह ने भी मतदान किया था। पूर्व सांसद सर्वेश सिंह का अंतिम संस्कर आज उनके पैतृक गांव ठाकुरद्वारा स्थित रतुपुरा में होगा। 

शनिवार शाम को हुआ था निधन

पूर्व सांसद के अंतिम संस्कार में यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह शामिल होंगे। बता दें कि सर्वेश सिंह पांच बार मुरादाबाद जिले की ठाकुरद्वारा विधानसभा सीट से विधायक और एक बार मुरादाबाद लोकसभा से सांसद रहे। वर्तमान में मुरादाबाद लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार सिंह का शनिवार शाम दिल्ली में निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके रतुपुरा स्थित आवास पर रखा गया है। पूर्व सांसद का अंतिम संस्कार रविवार दोपहर तीन बजे उनके पैतृक गांव ठाकुरद्वारा स्थित रतुपुरा में होगा।

ये भी पढ़ेंः-Firozabad Lok Sabha Election: 7 उम्मीदवारों के नामांकन वैध, 16 के हुए खारिज

अंतिम यात्रा में डिप्टी सीएम ब्रिजेश पाठक होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह दोपहर दो बजे रतुपुरा गांव स्थित सर्वेश सिंह के आवास पर पहुंचेंगे और उनके अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद वह रतुपुरा गांव में होने वाले अंतिम संस्कार में भी शामिल होंगे। कुंवर सर्वेश सिंह के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए मुरादाबाद के साथ ही प्रदेश के कई जिलों से जन प्रतिनिधि, भाजपा नेता आदि भी बड़ी संख्या में रतुपुरा गांव पहुंच रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)