Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछले साल की तुलना में राज्य में इस बार मानसून की चार दिन पहले ही एंट्री हो गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने इसकी पुष्टि की है। केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून (
Himachal Weather ) शनिवार को हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर गया है और अगले दो दिनों तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, मंडी ,कांगड़ा और बिलासपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
हिमस्खलन से 290 भेड़-बकरियों की मौत
इस बीच, राज्य के कई इलाकों में मानसूनी बारिश (
Himachal Weather ) ने जमकर कहर बरपाया है। राजधानी शिमला में भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं और कई जगहों पर गाड़ियां मलबे की चपेट में आ गई हैं। सोलन के चैल कोटी में भूस्खलन के कारण कालका-शिमला रेल मार्ग अवरुद्ध होने से ट्रेनों की आवाजाही भी ठप हो गई है। चंबा जिले के भरमौर में कुंगली जोत के पास हिमस्खलन से 290 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार क्षेत्र के नौ भेड़ पालकों की भेड़-बकरियां मर गयी हैं। भेड़पालक दुर्घटनास्थल से गुजर रहे थे तभी हिमस्खलन की चपेट में भेड़-बकरियां आ गईं।
ये भी पढ़ें..प्रेग्नेंट Sana Khan को मां ने पहनाये जूते, फूट-फूटकर रोने लगीं एक्ट्रेस
प्री-मानसून की पहली बारिश ने खोली स्मार्ट सिटी पोल
राजधानी शिमला में प्री-मानसून की पहली बारिश ने ही स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों की पोल भी खोल दी है। शहर के कृष्णा नगर में रात भर हुई बारिश के बाद पानी और तेज बहाव ने नाले का रुख बदल दिया और चार गाड़ियों को मलबे में अपनी चपेट में ले लिया। इससे जहां वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं स्लॉटर हाउस की ओर जाने वाली सड़क भी मलबे से पट गई, जिससे सड़क नाले में तब्दील हो गई।
इसी तरह समरहिल में भी पेड़ गिरने से रास्ता बंद हो गया है. ढली बाईपास रोड पर मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग-5 कुछ देर के लिए बंद रहा। कृष्णानगर में मलबे की चपेट में आए वाहनों के मालिकों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर बनाए गए नालों में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। जो प्री मॉनसून बारिश में बह गए और उनकी गाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा।
कई वाहनों पर गिरा निर्माणाधीन सुरंग का मलबा
उपनगर संजौली में लोअर सैमिट्री के पास निर्माणाधीन सुरंग का मलबा लोअर सैमिट्री में खड़े तीन वाहनों पर गिर गया। आधी गाड़ियां मलबे में दब गई हैं और रास्ता भी बंद हो गया है। स्थानीय निवासी रमेश ठाकुर और देवेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुरंग का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण पानी का प्रवाह सड़क और घरों की ओर मोड़ दिया गया है। जिससे आने वाले मानसून में भारी नुकसान होने की आशंका है।
यहां खराब मौसम (
Himachal Weather ) के बीच राजगढ़ जिला सिरमौर के बडू साहिब बठिंडा जा रही पंजाब रोडवेज परिवहन की बस भूस्खलन के कारण लटक गई। गनीमत रही कि बस खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई। वहीं, शिमला जिले के चौपाल उपमंडल में एचआरटीसी की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस का ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए।
कहां कितनी हुई बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में मंडी जिले के कटौला में 163 मिमी, चंबा के सिंहुता में 160 मिमी, सोलन के कसौली में 145, कांगड़ा में 143, शिमला शहर में 99, 81 मिमी बारिश दर्ज की गई। गोहर में 74, पंडोह, सुंदरनगर में। 70 और पच्छाद में 65 मिमी बारिश हुई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)