फीचर्ड राजस्थान

Monsoon Update: विदाई से पहले राजस्थान फिर होगा तरबतर, मेघ गाएंगे मल्हार

Dark clouds cover the sky during monsoon
Pre-monsoon

जयपुरः राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में भाद्रपद मास के आखिरी दिनों में मानसून का तीसरा और अंतिम दौर प्रदेश में पूरी तरह से मेहरबान रहेगा। एक बार फिर से आठ सितंबर के बाद विभिन्न जिलों में बारिश होगी। इस दौरान 11 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के आकलन के मुताबिक सितंबर में भी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। फिलहाल कोई विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में गर्मी और उमस से आमजन परेशान हैं। वर्तमान में अधिकांश जिलों में मौसम साफ होने से तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है। इधर गुरुवार शाम के बाद शुक्रवार सुबह भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। परकोटे समेत जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, सीकर रोड, जगतपुरा में बारिश हुई।

ये भी पढ़ें..‘मेगा ब्लाॅकबस्टर’ में कपिल शर्मा के साथ नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, शेयर किया पोस्टर

वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन अभी उत्तर पूर्वी हिस्से में बनी हुई है, जो छह से सात सितम्बर से दक्षिण पश्चिमी की ओर शिफ्ट होने की संभावना है। ऐसे में राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून का दौर एक बार फिर से सक्रिय होगा। इसके साथ ही अब हवाओं का रुख अब धीरे-धीरे बदलने के साथ ही पश्चिमी से पूर्वी की ओर हवाएं चलेगी। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां व भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के पूरे हिस्से में बारिश होगी। जबकि जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर चलेगा। बीकानेर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर में थोड़ी कम बारिश होने का अनुमान है।

आगामी पांच दिन पारे में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी के साथ उमस का दौर जारी रहेगा। फिलहाल मौसम इस सप्ताह पूरी तरह साफ रहने का अनुमान जताया गया है। चूरू, श्रीगंगानगर समेत पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। फिलहाल बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में भी अभी कोई परिसंचरण तंत्र सक्रिय नहीं है। इससे तेज धूप, उमस ने बढ़ाई लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। जयपुर, अलवर, बाड़मेर, जोधपुर समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से अधिक है। इससे घरों में एक बार फिर कूलर-एसी चलने शुरू हो गए।

पिछले 24 घंटे के दौरान दिन का सबसे अधिक तापमान चूरू जिले में 39 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं झुंझुनूं के पिलानी में भी कल दिन का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। जयपुर सहित अन्य जिलों की पेयजल आपूर्ति वाले बीसलपुर बांध में लगातार पानी की निकासी का दौर नौवें दिन भी जारी रही। शुक्रवार सुबह बांध के गेट नंबर 9 को 20 सेंटीमीटर खोलकर प्रति सैकेंड 1200 क्यूसेक पानी की निकासी जारी है। जयपुर सहित अन्य जिलों के लिए जनवरी 2024 तक के पेयजल आपूर्ति का पानी बांध में आ चुका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)