रायपुर: राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने आज (शुक्रवार) राजभवन में विधायक मोहन मरकाम (Mohan Markam) को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अभी उनके विभागों की घोषणा नहीं की गई है। शपथ ग्रहण समारोह में सीएम भूपेश के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन भी मौजूद रहे। राष्ट्रगान के बाद समारोह समाप्त हुआ।
साल 2008 में कांग्रेस ने मोहन मरकाम (Mohan Markam) को पहली बार कोंडागांव सीट से मैदान में उतारा, लेकिन उन्हें 2771 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। साल 2013 में कांग्रेस पार्टी ने मोहन को फिर से टिकट दिया और इस बार उन्होंने तत्कालीन मंत्री लता उसेंडी को हराया। दो दिन पहले कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से मुक्त कर दिया था। इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें..मांगों को लेकर संविदाकर्मियों व शासन में आर-पार, सौंपा सामूहिक इस्तीफा
पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने कहा कि समय कम है। लेकिन, सरकार में रहते हुए वह राज्य की जनता के लिए उसी तरह काम करेंगे, जिस तरह उन्होंने संगठन में रहते हुए कार्यकर्ताओं के लिए काम किया। सरकार में रहते हुए सभी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। विपक्ष के आरोपों पर कहा कि बीजेपी को अपने घर की चिंता करनी चाहिए, कांग्रेस और मोहन मरकाम की चिंता छोड़नी चाहिए। मैं मुख्यमंत्री भूपेश, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देता हूं। भूपेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों और योजनाओं को भी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। यह हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)