हिसार: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि भारत की संस्कृति और विरासत हमेशा महान रही है, जिसका अनुसरण पूरी दुनिया करती रही है। हम हर क्षेत्र में अग्रणी रहे हैं। हमें अपनी शक्तियों को पहचानना होगा और आगे बढ़ना होगा। डॉ. भागवत गुरुवार को हरियाणा के हिसार जिले के गांव खांडाखेड़ी में भारत मित्र स्तंभ के उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. भागवत ने कहा कि यह सोने का समय नहीं बल्कि जागने का समय है, यह हर साधक को सिखाना है। नीति और मूल्यों को प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने वर्तमान मोबाइल युग की चर्चा करते हुए कहा कि आज स्थिति यह हो गयी है कि अगर दो-चार लोग एक साथ भी बैठे होंगे तो एक-दूसरे से बात नहीं करेंगे बल्कि अपने-अपने मोबाइल पर ही व्यस्त रहेंगे। उन्होंने भारत मित्र स्तंभ की सराहना करते हुए कहा कि यह स्तंभ अपने आप में भारत की संस्कृति और विरासत को समेटे हुए है। बच्चों को इस स्तंभ का भ्रमण कराना चाहिए, उन्हें भारत की संस्कृति और विरासत से अवगत कराना चाहिए, तभी वे जान पाएंगे कि हमारा देश और संस्कृति क्या थी। हमें भारत मित्र स्तम्भ की स्थापना और स्वर्गीय चौधरी मित्रसेन के परिवार की एकजुटता से सीख लेनी चाहिए।
कार्यक्रम को योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कल तक उनका यहां आने का कोई प्लान नहीं था लेकिन वो खुद को रोक नहीं सके। वे स्वर्गीय चौधरी मित्रसेन से कई-कई घंटे बातें किया करते थे और मित्रसेन जी हमेशा उन्हें अपने बेटे-बेटियों की तरह प्यार करते थे। आज के समय में संयुक्त परिवार होना और परिवार को एकजुट रखना बहुत बड़ी बात है, लेकिन ये सब हमें मित्रसेन जी के परिवार में देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ेंः-स्वतंत्र देव सिंह ने कहा- प्रदेश में अब कानून का राज, आतंक फैलाने वाले…
कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री डॉ. सुकामा ने की। उन्होंने कहा कि वह भारत मित्र स्तंभ के उद्घाटन समारोह में उपस्थित होकर धन्य महसूस कर रही हैं। यहां उन्हें डॉ. भागवत, स्वामी रामदेव, आर्य समाज के विद्वानों एवं साधुओं से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय चौधरी मित्रसेन आर्य के पुत्रों ने हमें भारत मित्र स्तंभ के रूप में एक प्रकाश स्तंभ दिया है, जिससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश प्रभारी विप्लब देब, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, सांसद बृजेंद्र सिंह, कृषि मंत्री जेपी दलाल, विधायक विनोद भयाना समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)