Ayodhya: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले अयोध्या पहुंच गए हैं। आरएसएस के कई सह सरकार्यवाह भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। संघ के ये सर्वोच्च पदाधिकारी यहां श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने श्री राम नगरी पहुंचे हैं।
बड़े पदाधिकारियों के आने का सिलसिला जारी
अयोध्या पहुंचने वालों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत के अलावा सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी शामिल हैं। रविवार को दोनों अयोध्या पहुंचे। जबकि पूर्व सरकार्यवाह सुरेश उपाख्य भैयाजी जोशी, सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल और अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख पहले से ही अयोध्या में हैं। इसके अलावा सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, अखिल भारतीय सह संगठन प्रमुख अनिल भी अयोध्या पहुंच गए हैं। साथ ही और भी कई बड़े दायित्वधारियों के जल्द ही अयोध्या पहुंचने की खबर है।
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आरएसएस के 11 क्षेत्रों के क्षेत्रीय संघचालकों और संघ से जुड़े विभिन्न संगठनों के राष्ट्रीय अध्यक्षों के आने का सिलसिला जारी है। गौरतलब है कि आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर और सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर मीडिया और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बीच समन्वय की भूमिका को लेकर अयोध्या में पत्रकारों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। व्यवस्था से संबंधित कार्य संभाल रहे स्वयंसेवकों व कर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-Ram Mandir को लेकर निकाली जा रही यात्राओं को लेकर पुलिस अलर्ट
इसके अलावा संघ से जुड़े समान विचारधारा वाले संगठनों में स्वदेशी जागरण मंच से आर सुंदरम, अधिवक्ता परिषद से श्रीनिवास मूर्ति, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से डॉ. राजशरण शाही, अदलारासन, बिट्ठल दुघप्पा कांबले, महादेव गायकवाड़, गुरुचरण सिंह गिल, हिंदुस्तान शामिल हैं।
समाचार बहुभाषी समाचार एजेंसी सहकार भारती से अरविंद मर्दीकर, सहकार भारती से दीनानाथ ठाकुर, एफआईएस से बाल देसाई, ग्राहक पंचायत से नारायण भाई साह, भारतीय मजदूर संघ से हिरण्यमय पंडया, भारत विकास परिषद से गजेंद्र सिंह संधू और कुलविंदर, विवेकानंद केंद्र से बालकृष्ण, डॉ. राकेश आरोग्य भारती, साहित्य परिषद से सुशील त्रिवेदी, सेवा भारती से पन्नालाल जी भंसाली, विज्ञान भारती से शेखर मांडे, एनएमओ से डॉ. चंद्रभानु त्रिपाठी, गोविंद राज सहित विभिन्न संगठनों के अखिल भारतीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है, जिनके श्री रामनगरी अयोध्या पहुंचने का सिलसिला जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)