देश फीचर्ड

मोदी ने वैक्सीन निर्माताओं से की बातचीत, पूनावाला ने दिया पीएम को दिया धन्यवाद

Prime Minister Narendra Modi interacts with the beneficiaries and stakeholders of Aatmanirbhar Bharat Swayampurna Goa programme

नई दिल्ली: देश में कोरोना रोधी टीकाकरण 100 करोड़ के पार पहुंचने के दो दिन बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 वैक्सीन के प्रमुख भारतीय निर्माताओं के साथ बातचीत की।

प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक साइरस पूनावाला ने वैक्सीन उद्योग को सक्रिय समर्थन के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को बहुत तेजी से आगे बढ़ाया। यदि प्रधानमंत्री का कुशल नेतृत्व नहीं होता तो आज भारत एक अरब खुराक नहीं बना पाता। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीन अनुसंधान को आगे बढ़ाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

यह भी पढ़ेंः-टाटा स्टील ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी, किया ये बड़ा ऐलान

बैठक में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला सहित सात वैक्सीन निर्माताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में सात वैक्सीन निर्माताओं- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, जाइडस कैडिला, बायोलॉजिकल ई, जेनोवा बायोफार्मा और पैनेशिया बायोटेक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी मौजूद थीं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 101.30 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)