नई दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस का सियासी संग्राम जारी है। एक ओर जहां कांग्रेस राहुल गांधी के समर्थन में लगातार सड़क से लेकर संसद तक विरोध प्रदर्शन कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर भाजपा राहुल के मोदी सरनेम वाले पर बयान पर मांफी मंगवाले पर अढ़ी हुई है। इस बीच ओबीसी सांसदों ने राहुल गांधी पर देश के ओबीसी समाज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उनके खिलाफ संसद भवन परिसर स्थित गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च किया।
ये भी पढ़ें..केंद्र के खिलाफ ममता का धरना, अभिषेक भी करेंगे रैली… बुधवार को चढ़ेगा बंगाल का सियासी पारा
मार्च कर रहे भाजपा के ओबीसी सांसदों ने एक बार फिर ओबीसी समाज के अपमान को लेकर राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की। दरअसल, भाजपा लगातार 'मोदी सरनेम' मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर देश के ओबीसी समाज के अपमान का आरोप लगा कर, उनके खिलाफ देश भर में अभियान चला रही है। भाजपा लगातार यह आरोप लगा रही है कि देश के पिछड़ों का अपमान करना, कांग्रेस और राहुल गांधी के चरित्र में है इसलिए उन्हें माफी मांगनी ही चाहिए।
सोमवार को खड़गे बुलाई विपक्ष की बैठक
इससे पहले सोमवार को विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा उनके कक्ष में बुलाई गई बैठक में तमाम विपक्षी सदस्यों ने भाग लिया और सदन में एक संयुक्त रणनीति पर विचार-विमर्श किया। इस बैठक में कांग्रेस, सपा, जदयू,टीएमसी,आप, आरजेडी, एनसीपी, डीएमके,सीपीआई, एमडीएमके, केसी, बीआरएस, सीपीएम, आरएसपी, जम्मू कश्मीर एनसी, शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद शामिल हुए। यह बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में हुई। इस बैठक में अधिकतर नेता काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे।
इसके अलावा कांग्रेस सांसदों ने राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया है और राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने हिंडनबर्ग मामले में निलंबन नोटिस और राजनीतिक नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का प्रस्ताव दिया है। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने सोमवार को लोकसभा में एक स्थगन नोटिस पेश किया, जिसमें कहा गया यह सदन राहुल गांधी की अयोग्यता पर चर्चा करने के लिए शून्यकाल और दिन के अन्य कार्यों को स्थगित करता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
फीचर्ड
दिल्ली
राजनीति