BJP Leader X Bio Modi ka Parivar, नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में आयोजित जनसभा में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पीएम ने साफ कर दिया कि देश की 140 करोड़ आबादी ही उनका परिवार है। मोदी ने कहा कि देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मेरा परिवार है। इसके बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' शब्द भी जोड़ लिया गया।
गौरतलब है कि लालू प्रसाद ने कहा था कि अगर प्रधानमंत्री का अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं, वह सच्चे हिंदू भी नहीं हैं। इस तंज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार किया और पूरे देश को अपना परिवार बताया। मोदी ने कहा कि देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मेरा परिवार है। इसके बाद से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने नाम के आगे 'मोदी का परिवार' शब्द भी जोड़ लिया गया।
इन नेताओं ने बदला X बायो
दरअसल राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव ने पीएम मोदी के परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। लालू यादव के 'परिवारवाद' वाले तंज के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीयमंत्री स्मृति ईरानी सहित कई पार्टी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एकजुटता दिखाते हुए सोशल मीडिया एक्स मंच पर अपना बायो बदला डाला। भाजपा अध्यक्ष ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़ दिया। इसी तरह अमित शाह- स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी,पीयूष गोयल,अनुराग ठाकुर, संबित पात्रा ने भी अपने एक्स पर अपने नाम के साथ मोदी का परिवार जोड़ कर प्रधानमंत्री मोदी के बयान के साथ एकजुटता दिखाई है। ये भी पढ़ें..लालू यादव के बयान पर पीएम मोदी का करारा जवाब, 140 करोड़ देशवासियों को बताया अपना परिवार केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत कई नेताओं ने अपने बायो में मोदी के परिवार को जोड़ा है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि पूरी दुनिया में भारत का नाम ऊंचा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले नहीं हैं, पूरा देश उनका परिवार है और हमें उन पर गर्व है। मैं मोदी जी का परिवार हूं।