मेरठः जिले के मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे एक मजदूर के घर में शनिवार रात शॉर्ट सर्किट से मोबाइल फोन फट गया और कमरे में आग लग गई। आग में मजदूर के चारों बच्चों की मौत हो गई और उन्हें बचाने के प्रयास में दंपत्ति भी झुलस गए।
मुजफ्फरनगर के सिखेड़ा गांव में रहने वाला मजदूर जॉनी अपनी पत्नी और चार बच्चों सारिका (10), निहारिका (08), गोलू (06) और कल्लू (05) के साथ मोदीपुरम की जनता कॉलोनी में एक मकान में किराए पर रहता है।
चार बच्चों की मौत
होली के त्योहार के लिए मजदूर अपनी पत्नी के साथ रसोई में बर्तन बना रहा था। वहीं चारों बच्चे बिस्तर पर खेल रहे थे। कमरे में मोबाइल फोन चार्ज पर लगा हुआ था तभी अचानक तेज धमाके के साथ आग लग गई। जब तक दंपती रसोई से कमरे में पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और चारों बच्चे उसकी चपेट में आकर झुलस गए। बच्चों को बचाने के प्रयास में दम्पति भी झुलस गये। सूचना पाकर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची। राहत कार्य करते हुए झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो बच्चों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दो अन्य की रविवार सुबह मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः-महिंद्रा ने ईवी चार्जिंग इन्फ्रा के विस्तार के लिए अदाणी टोटल एनर्जी के साथ किया करार
थाना प्रभारी मन्नेश कुमार ने बताया कि बबीता की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया है। जॉनी भी झुलस गया है। वहीं इस हादसे में चारों बच्चों की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)