फीचर्ड क्राइम

झारखंड में मॉब लिंचिंग: पत्नी ने सामने पति को जिंदा जलाया, प्रधान सहित 200 लोगों पर FIR

सिमडेगाः झारखंड के सिमडेगा जिले में मंगलवार को लकड़ी चोरी के आरोप में संजू प्रधान नामक युवक को पहले तो जमकर पीटा गया बाद में पत्नी के सामने ही जिंदा जलाकर मार डाला गया। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कोलेबिरा थाना पुलिस ग्राम प्रधान शुवम बुढो समेत 15 लोगों पर नामजद और 200 अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज की है। हालांकि, अब तक पुलिस ने किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की है। वहीं सिमडेगा एसडीपीओ ने बुधवार को बताया कि हालात न बिगड़े इसलिए फिलहाल पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है। जबकि पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है।

ये भी पढ़ें..अमिताभ बच्चन के घर तक पहुंचा कोरोना, स्टाफ का एक मेंबर मिला पॉजिटिव

ये है पूरा मामला

ग्रामीण बताते हैं कि संजू प्रधान जून से दिसंबर माह के बीच इमली समेत सेखुआ के 16 पेड़ काट कर बेच दिया था। इस घटना की जानकारी कोलेबिरा थाना प्रभारी और वन विभाग के अधिकारी को दी गई थी लेकिन कोई भी अधिकारी इस मामले को लेकर गंभीर नहीं दिखे। इसलिए ग्रामीणों ने आपस में बैठक कर इस घटना रोकने के लिए बातचीत की। हालांकि, इस दौरान कुछ लोग आक्रोशित हो गये, जिस वजह से यह घटना घटित हो गई। घटना सिमडेगा के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजरा बाजार के समीप की है। इस घटना ने एक बार फिर से प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर जैसे मुद्दे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं सिमडेगा एसपी इस मामले पर पैनी नजर रख रहे हैंं। कोलेबिरा थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

सीएम हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश

इस घटना को सीएम हेमंत सोरेन ने भी गंभीरता ले लिया है। सीएम हेमंत सोरेन ने सिमडेगा डीसी को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है। सिमडेगा के एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने बताया की खुदकट्टी जमीन से पेड़ काटने को लेकर युवक की हत्या हुई है। युवक का अपराधिक इतिहास भी रहा है। दो थानों में नक्सली गतिविधि में शामिल होने का मामला दर्ज है और वन विभाग में भी मामला है। एसपी ने बताया कि हत्या हुई है और जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)