प्रदेश फीचर्ड हरियाणा

सीएम खट्टर के बाद विधायक और मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव, 9 कर्मचारी भी चपेट में

khattar

चंडीगढ़ः हरियाणा में अब कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बाद अब कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, साथ ही हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व इंद्री विधायक रामकुमार कश्यप कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यही नहीं एमएलए हॉस्टल के तीन और विधानसभा के नौ कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही पंचकूला की एसडीएम व एसीपी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

कोरोना पॉजिटिव होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी और उनके संपर्क में आने वाले से टेस्ट कराने व तुरंत क्वारंटाइन होने की अपील की है। राहत की बात यह है कि ज्यादातर विधायकों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

पिछले 24 घंटों में 1074 नए मामले मिले हैं, जबकि 583 मरीज ठीक हुए हैं। 10 लोग कोरोना की जंग हार गए तो 224 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 197 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 27 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55460 पर पहुंच गई है, इसमें से 45405 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। जबकि 9442 केस एक्टिव हैं।

यह भी पढे़ंः-गडकरी बोले- विदेशी निवेशकों को बिजली से बसें चलाने की मिलेगी अनुमति

डिप्टी स्पीकर चलाएंगे सदन की कार्यवाही

संविधान के अनुच्छेद-180 (2) के तहत स्पीकर की सभी पावर डिप्टी स्पीकर को सौंप दी गई हैं। डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव है, इसलिए वह मानसून सत्र की कार्यवाही की अध्यक्षता करेंगे। विधानसभा सचिव आरके नांदल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। सभी फाइल व दस्तावेज उनकी मंजूरी से ही सदन पटल पर रखी जाएगी।