देश फीचर्ड

Mizoram Bridge Collapsed: मिजोरम में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 की मौत

mizoram-railway-bridge-collapsed
mizoram railway bridge collapsed Mizoram Bridge Collapsed: मिजोरम में बुधवार सुबह एक भीषण हादसा हो गया। यहा दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल अचानक गिर गया। इस हादसे में करीब 17 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि कई लोग लापता हो गए। रेलवे और पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के बाद अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। दुर्घटनास्थल पर कई अन्य श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह जब हादसा हुआ तो वहां करीब 40 मजदूर मौजूद थे। यह दुर्घटना स्थल राजधानी आइजोल से करीब 21 किमी दूर है। यहां कुरुंग नदी पर बैराबी को सैरांग से जोड़ने वाला रेलवे पुल निर्माणाधीन है।

सीएम जोरमथांगा ने जताया दुख

उधर, मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, आइजोल के पास सैरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह (mizoram bridge collapsed) गया; इस हादसे में 17 मजदूरों की मौत हो गई है। बचाव कार्य जारी है। इस त्रासदी से बहुत दुखी हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं उन लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जो बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में आगे आए।  ये भी पढ़ें..Himachal Weather: हिमाचल में बारिश का दौर जारी, शिमला में मलबे से टकराई बस

 मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स में कहा है कि वह मिजोरम में हुए पुल हादसे से दुखी हैं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। वहीं घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)