कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय और बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में हिन्दी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। मंच से मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का झंडा लहराया। वहीं दिलीप घोष तथा कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह अंकित अंग वस्त्र पहनाया।
मिथुन चक्रवर्ती की दूसरी राजनीतिक पारी शुरू हो चुकी है, इससे पूर्व वह तृणमूल कांग्रेस से अप्रैल 2014 में राज्यसभा पहुंचे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब दो बजे ब्रिगेड परेड मैदान में जनता को संबोधित करेंगे। उनके पहुंचने के डेढ़ घंटे पहले ही मिथुन चक्रवर्ती भाजपा के चुनावी मंच पर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में मिथुन चक्रवर्ती भी बंगाल की जनता को संबोधित कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंःकिसान परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध मौत से उठा पर्दा,...
अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने बीते 16 फरवरी को मुंबई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से भेंट की थी। जिसके बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलें लगने लगीं थीं। अब प्रधानमंत्री मोदी की कोलकाता रैली में उनके मंच शेयर करने के साथ ही तय हो गया कि अब वह चुनाव में भाजपा के लिए कैंपेनिंग करेंगे।