Mission Raniganj Trailer: अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मिशन रानीगंजः द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ का शानदार ट्रेलर (Mission Raniganj Trailer) जारी हो गया है। ट्रेलर में कोल माइन में फंसे मजदूरों को सकुशल बचाने का अभियान दिखता है। ट्रेलर ने प्रशंसकों और दर्शकों में फिल्म को लेकर उनकी एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
यह फिल्म रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने नवंबर, 1989 में रानीगंज में बाढ़ वाली कोयला खदान में फंसे 65 मजदूरों को बचाया। ट्रेलर ने केवल 24 घंटों में 50 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं।
ये भी पढ़ें..Jigra: ‘जिगरा’ में नजर आंएगी आलिया भट्ट, वीडियो में दिखी पहली... फिल्म (Mission Raniganj Trailer) के ट्रेलर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दर्शकों को फिल्म दर्शकों को वीरता और भावनाओं की यात्रा पर ले जाएगी, साथ ही देशभक्ति की भावना भी पैदा करेगी। फिल्म का निर्माण वासु भगनानी और पूजा एंटरटेनमंट ने किया है, वहीं फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है।View this post on Instagram