प्रदेश मध्य प्रदेश फीचर्ड

कूनो: लापता हुई मादा चीता निरवा, वन विभाग की बढ़ी इस बात पर चिंता

missing-female-cheetah-nirva-from-kuno
missing-female-cheetah-nirva-from-kuno श्योपुर: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के जंगल से दक्षिण अफ्रीका से लाई गई मादा चीता "निरवा" पिछले चार दिनों से लापता है। मादा चीता निरवा फिलहाल कहां है, इसके बारे में वन विभाग को भी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। उसकी निगरानी कर रही वन विभाग की टीम उसकी लोकेशन का पता नहीं लगा पा रही है क्योंकि उसका रेडियो कॉलर आईडी खराब हो गया है। अब वन अधिकारी ड्रोन कैमरे की मदद से उसे ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन शुक्रवार देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली।

वन अधिकारियों ने साधी चुप्पी

जानकारी के मुताबिक, निरवा नाम की मादा चीता हाल ही में कूनो नेशनल पार्क के जंगल से निकलकर ओछापुरा थाना क्षेत्र के मोरेका गांव और उसके आसपास के इलाके में पहुंच गई थी। इसके बाद कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने दावा किया कि वह वापस कूनो पहुंच गई है। इसके बाद भी कई दिनों तक उसकी लोकेशन बरगवां और उसके आसपास के गांवों से सटे जंगल में देखी गई, लेकिन पिछले चार दिनों से किसी को कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इस संबंध में वन विभाग के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। वन विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दक्षिण अफ्रीकी मादा चीता निरवा के गले में बंधी कॉलर आईडी खराब होने के कारण उससे सिग्नल नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण चीता निगरानी टीम का निरवा से संपर्क टूट गया है। एक ओर जहां कूनो का अमला जंगल में लापता मादा चीता की तलाश कर रहा है, वहीं दूसरी ओर कूनो के जंगल में आसमान से ड्रोन कैमरे की मदद से लापता निरवा की तलाश भी जारी है। यह भी पढ़ेंः-BJP की नई टीम का ऐलान, दिग्गजों की छुट्टी, अनिल एंटनी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देंखे पूरी लिस्ट

बड़े बाड़े में 11 तेंदुए, एक लापता और तीन खुले जंगल में

नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क में लाए गए 20 चीतों में से पांच की मौत हो गई है। अब बचे हुए 15 चीतों में से 11 को डॉक्टरों की निगरानी में कूनो नेशनल पार्क के बड़े बाड़ों में रखा गया है, जबकि निर्वा लापता है और तीन अन्य चीते कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में रह रहे हैं। इनके अलावा एक मादा चीता ने भारत लाए जाने के बाद यहां चार बच्चों को जन्म दिया था। इनमें से तीन शावकों की मौत हो चुकी है। एक शावक को भी डॉक्टरों की निगरानी में बड़े बाड़े में रखा गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)