फीचर्ड पंजाब मनोरंजन

मिस यूनिवर्स बनने के बाद पहली बार चंडीगढ़ पहुंची हरनाज संधू, हिजाब मुद्दे पर कही बड़ी बात

India's Harnaaz Sandhu crowned Miss Universe 2021.(Photo:MISS UNIVERSE Twitter)

चंडीगढ़ः मिस यूनिवर्स-2021 का खिताब जीतने के बाद पहली बार हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) चंडीगढ़ पहुंची। जहां शहरवासियों ने उनका दिल खोल कर स्वागत किया। बुधवार को सेक्टर-35 में एक कार्यक्रम में पहुंचीं हरनाज संधू ने कहा कि वह ग्लैमर की दुनिया में नहीं बल्कि इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आईएएस) बनना चाहती हैं। आईएएस अधिकारी बनकर वह देश के लिए कुछ करना चाहती हैं। पंजाब में नशाखोरी की बढ़ती प्रवृत्ति पर उन्होंने चिंता जताई। वहीं मुख्यमंत्री ने उन्हें 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब भारत वापस लाकर देश को गौरवान्वित करने के लिए बधाई दी।

ये भी पढ़ें..सिसोदिया बोले- केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है भाजपा

बता दें कि हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) बीती रात चंडीगढ़ पहुंची थीं। आज पत्रकारों से बातचीत से पहले उन्होंने परिवार समेत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी मुलाकात की। हरनाज ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद थिएटर आर्टिस्ट रह चुके हैं। उनके काम से मैं पहले भी प्रभावित थी और आज जब मैं उनसे मिली तो पंजाब के लिए विभिन्न मुद्दों पर काम करने की प्ररेणा मिली है। उन्हें देखकर पहले एक्टिंग करती थी, लेकिन अब उनकी ही तरह पंजाब के लिए भी काम करना चाहती हूं। हरनाज संधू ने कहा कि पंजाब में नशे की समस्या बहुत बड़ी है, जिस पर काम करने की जरूरत है। मैं नशे को खत्म करने के लिए जो कर सकूंगी वह करूंगी। इसी के साथ मैं पंजाब में महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करूंगी।

दरअसल मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद पहली बार शहर पहुंची हरनाज (Harnaaz Sandhu) मीडिया से मिलने से पहले पंजाब के नए मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी मिली। हरनाज ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद थिएटर आर्टिस्ट रह चुके हैं। उनके काम से मैं पहले भी प्रभावित थी और आज जब मैं उनसे मिली तो पंजाब के लिए विभिन्न मुद्दों पर काम करने की प्ररेणा मिली है। उन्हें देखकर पहले एक्टिंग करती थी, लेकिन अब उनकी ही तरह पंजाब के लिए भी काम करना चाहती हूं। वहीं हिजाब विवाद पर हरनाज संधू ने कहा कि अगर कोई लड़की हिजाब पहने हुए है, तो यह उसकी पसंद है। उसे वैसे ही जीने दें जैसे वह जीना चाहती है। हम विभिन्न संस्कृतियों की महिलाएं हैं और हमें एक-दूसरे का सम्मान करने की जरूरत है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)