देश फीचर्ड क्राइम

Palamu: फास्टफूड दुकानदार को बदमाशों ने गोली मारी, मौत

Palamu: Fast food shopkeeper shot dead by miscreants
fire-palamu-jharkhand मेदिनीनगर : प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन व्यापारियों की हत्याएं हो रही हैं। ताजा मामल मेदिनीनगर का है, जहां एक फास्टफूड दुकानदार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लेस्लीगंज बाजार में फास्ट फूड दुकानदार छोटू उर्फ ​​ननकू को रविवार रात करीब 12 बजे गोली मार दी गयी। आनन-फानन में घायल दुकानदार को इलाज के लिए MMCH मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार छोटू उर्फ ​​नानकू लेस्लीगंज बाजार में अपनी दुकान लगाता था। रविवार की रात जब वह दुकान बंद कर वहीं सो रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। ये भी पढ़ें..फरार अराधियों को पकड़ने के लिए चला अभियान, इनामी समेत 45 आरोपित व 207 वारंटी गिरफ्तार

ऑटो चालक समेत दो के मिले शव -

सोमवार को रांची के अलग-अलग थानों से पुलिस ने दो शव बरामद किए. पहला मामला चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बस डिपो के पास का है. वहां अहले सुबह ऑटो चालक रोहित की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। चुटिया थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि खाने के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद में रोहित की चाकू मारकर हत्या कर दी गई और पूरे मामले की जांच की जा रही है। उधर, लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान स्थित संग्रहालय के पास से पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है। शव को देखने से प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी बर्तन से गला घोंटा गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)