मेदिनीनगर : प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन व्यापारियों की हत्याएं हो रही हैं। ताजा मामल मेदिनीनगर का है, जहां एक फास्टफूड दुकानदार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। लेस्लीगंज बाजार में फास्ट फूड दुकानदार छोटू उर्फ ननकू को रविवार रात करीब 12 बजे गोली मार दी गयी। आनन-फानन में घायल दुकानदार को इलाज के लिए MMCH मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार छोटू उर्फ नानकू लेस्लीगंज बाजार में अपनी दुकान लगाता था। रविवार की रात जब वह दुकान बंद कर वहीं सो रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें..फरार अराधियों को पकड़ने के लिए चला अभियान, इनामी समेत 45 आरोपित व 207 वारंटी गिरफ्तार