महराजगंज: यूपी के महराजगंज मंगलवार रात में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो इनामी बदमाश घायल हो गए। जबकि बदमाशों की गोली एक सिपाही को लग गई जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश कुशीनगर जिले के बताए जा रहे हैं। मुठभेड़ फरेंदा थाना क्षेत्र फरेंदा-बृजमनगंज मार्ग के पास होना बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें..ऊर्जा मंत्री ने श्रीठाकुर बांके बिहारीजी के चरणों में लगाई हाजिरी, कुंजगलियों का किया निरीक्षण
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीती रात को फरेंदा थाना क्षेत्र फरेंदा-बृजमनगंज मार्ग के पास पुलिस और क्राइम ब्रांच के साथ मुठभेड़ होने की सूचना आ रही है। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाह को बदमाशों की गोली लगी है। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी दो बदमाशों को गोली मारा है। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया है।
घायल सिपाही स्वाट टीम का बताया जा रहा है, जबकि पुलिस की गोली से घायल दोनों बदमाश कुशीनगर जिले के बताए जा रहे हैं। इनकी पहचान फिरोज खान और हैदर अली के रूप में हुई है। गोवध अधिनियम में निरुद्ध इन दोनों बदमाशों पर 25-25 हज़ार रुपए का इनाम भी है। इन दोनों बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से हथियार भी बरामश किये हैं। जिनमें 315 बोर का 02 देशी तमंचा, 315 बोर का 01 जिंदा व 03 कारतूस खोखा शामिल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)