मुंबई: पंकज त्रिपाठी स्टारर अमेज़न प्राइम वीडियो भौकली वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर’ का दूसरा सीज़न ‘मिर्जापुर 2’ रिलीज़ हो चुका है। मिर्जापुर के दूसरे सीज़न का फैंस को करीब दो साल से इंतज़ार था। रिलीज़ की तारीख और समय की घोषणा काफी पहले ही की जा चुकी थी, लेकिन फैंस का एक्साइटमेंट देखते हुए अमेज़न प्राइम ने ‘मिर्जापुर 2’ को तय समय से 3 घंटे पहले यानी करीब 9 बजे ही रिलीज़ कर दिया। पहले इसे रात 12 बजे रिलीज़ किया जाना था, लेकिन प्राइम ने फैंस को सरप्राइज़ देते हुए अचानक इसे 22 अक्टूबर रात 9 बजे रिलीज़ कर दिया। जिस पर सोशल मीडिया पर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। कई लोग धड़ल्ले से मिर्जापुर के बारे में ट्वीट और पोस्ट कर रहे हैं। साथ ही सीरीज का मजा भी ले रहे हैं। देखिए यूजर्स कैसे-कैसे मीम्स शेयर कर रहे हैं...
https://twitter.com/KaiseAanaHuaaaa/status/1319209305514491905मिर्जापुर 2 के अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होने के बाद से ही तमाम सोशल मीडिया यूजर्स स्टेटस, पोस्ट और स्टोरीज शेयर करने में लगे हुए हैं। चारों तरफ सिर्फ मिर्जापुर ही मिर्जापुर छाई हुई है। ऐसे में ये मीम काफी रिलेटेबल है।
https://twitter.com/sangam__shukla/status/1319510835572584456 https://twitter.com/Ayaancasm/status/1319275858104741895ट्विटर से लेकर फेसबुक तक हर जगह ‘मिर्जापुर 2’ छा गया। सीरीज़ देखने के बाद लोगों ने इसका रिव्यू भी शेयर किया और ट्वीट्स के जरिए बताया कि उन्हें सीरीज़ कैसी लगी।किसी ने किसी सीज़न 1 से ठंडा बताया तो किसी को सीज़न 2 भी दमदार लगा। इन सबके बीच मुन्ना त्रिपाठी और गुड्डू पंडित की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ भी हो रही है।
https://twitter.com/heyy_ak/status/1319258058225143808अब जब मिर्जापुर 2 रिलीज हो चुकी है तो स्पोइलर भी आने लगे हैं। हालांकि यहां यूजर बता रहे हैं कि सीरीज में भौकाल कितना मस्त था। साथ ही मुन्ना भैया की ऐसी की तैसी होनी की खूब सम्भावना भी है।
https://twitter.com/punindiann/status/1319312932375674882ये शो गुड्डू भैया और गोलू के बदले के बारे में है और फैन्स को अली फजल और श्वेता त्रिपाठी की परफॉरमेंस खूब पसंद आ रही है। फैन्स मिर्जापुर 2 की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
https://twitter.com/iamkamalnayan/status/1319214127428947968मिर्जापुर 2 अपनी रिलीज डेट से एक दिन पहले ही स्ट्रीम हुआ तो फैन्स खुश भी हुए और चौंक भी गए। ऐसे में कई मजदर मीम्स बने, जिनमें से एक था ये।
https://twitter.com/beingstuds/status/1319264279472697345मिर्जापुर 2 देखने की जल्दी फैन्स को इतनी थी कि सभी उसके स्ट्रीम होने की पहली रात को ही उसे पूरा देखा लेना चाहते थे। कई फैन्स ने इसकी कोशिश भी की।
https://twitter.com/hydropower0p/status/1319438153678110721 https://twitter.com/K__rathi/status/1319269280131604485कई फैन्स मिर्जापुर 2 को पहली रात में देखने में कामयाब भी रहे। जाहिर है आज उनके हाल कुछ ऐसे ही होंगे। रातभर भौकाल और जबरदस्त कहानी को देखने के बाद आंखों का दुखना तो बनता है।
https://twitter.com/amargautam909/status/1319474836645658626 https://twitter.com/amargautam909/status/1319479707369287681मिर्जापुर 2 का लंबा इंतजार करने के बाद जब आप एक ही रात में बिंज वॉच कर लेंगे तो क्या ही बचेगा। ये वही खालीपन है जो हमारे जीवन में मिर्जापुर 2 के आने से पहले था। कई फैन्स इस मीम से खूब रिलेट कर रहे हैं। मिर्जापुर 2 को समय पर देख लेने वाला वो दोस्त जो रातों-रात एक्सपर्ट बन गया है, कुछ इसी तरह बर्ताव करता है। वैसे कुल-मिलाकर मिर्जापुर 2 फैन्स को खूब पसंद आ रही है। इसकी चर्चा खूब हो रही है और यूजर्स की खुशी का ठिकाना भी नहीं है।
https://twitter.com/amargautam909/status/1319479501286371329मिर्जापुर के पहले सीज़न के आख़िरी एपिसोड में दिखाया गया था कि कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी के बेटे मुन्ना (दिव्येंदु शर्मा) ने गुड्डू के छोटे भाई बब्लू और उसकी पत्नी स्वीटी गुप्ता को मार दिया था और गुड्डू को ज़ख़्मी हालत में छोड़ दिया था, जिसे स्वीटी की बहन गोलू और उनकी बहन डिंपी बचाकर ले जाती है। यानि अब गुड्डू के सामने ख़ुद को बचाने का एक ही रास्ता है कि वो खुलकर मारे, और इस बार गुड्डू खुलकर मारेगा। इस सीज़न में गुड्डू को 'मिर्जापुर' चाहिए किसी भी कीमत पर। मिर्जापुर को हासिल करने में उनका साथ देंगी गोलू गुप्ता यानी श्वेता त्रिपाठी। अब आगे की कहानी क्या है ये जानने के लिए आपको ‘मिर्जापुर 2’ देखनी पड़ेगी।