देश फीचर्ड मनोरंजन

मुश्किलों में घिरी 'मिर्जापुर 2', सांसद अनुप्रिया पटेल ने ये आरोप लगाते हुए की जांच की मांग

mirzapur..

नई दिल्ली: अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'मिर्जापुर 2' फैंस के बीच छाई हुई है। वहीं अब इस वेब सीरीज की मुश्किलें भी बढ़ती नजर आ रही हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश की असली सांसद और अपना दल एस. की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल इसके विरोध में उतर आई हैं और इसके खिलाफ जांच की मांग की है।

मिर्जापुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि वेब सीरीज के जरिए जिले की छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई। उन्होंने जांच करके कार्रवाई की मांग की है। अनुप्रिया के इस मांग का कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी समर्थन किया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिर्ज़ापुर विकासरत है। यह समरसता का केंद्र है। मिर्ज़ापुर नामक वेब सीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है। मेरी मांग है कि जांच हो और कार्रवाई हो।' उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किया है और इसके खिलाफ जांच की मांग की है।

वहीं सांसद अनुप्रिया पटेल के बयान का समर्थन करते हुए कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने कहा कि वैसे तो निर्माताओं को आजादी है कि वो अपने विचार के हिसाब से फिल्म, वेब सीरीज़ बनाए, लेकिन किसी समुदाय, शहर, वर्ग , विशेष स्थान के या किसी स्थान के नुकसान तो नहीं हो रहा है ये भी देखना चाहिए। मैं सरकार से सेंसरशिप की मांग करता हूं।

यह भी पढ़ें- बर्थ डे स्पेशल: ‘केजीएफ चैप्टर 2’ से रिलीज हुआ रवीना टंडन का फर्स्ट लुक पोस्टर

गौरतलब है कि मिर्जापुर वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 22 अक्टूबर को रिलीज हुई थी। इस सीरीज को 23 अक्टूबर को रिलीज होना था, लेकिन इसे कुछ घंटे पहले ही रिलीज कर दिया गया। मिर्जापुर 2 में दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों ने काम किया है। इसके साथ ही कुछ नए एक्टर्स भी इस सीरीज का हिस्सा बने हैं। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी इसके प्रोड्यूसर हैं। इसका निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ने किया है।