प्रदेश फीचर्ड हरियाणा क्राइम

नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार, कई दिनों से थी पुलिस को तलाश

girl-Rape-case
बच्ची

फरीदाबाद: फरीदाबाद में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच एनआईटी ने गुरुवार को तावडू से गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जमील है जो मेवात जिले के तिलवाड़ा गांव का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ 19 जून 2021 को पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत महिला पुलिस थाना एनआईटी में मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस पूछताछ में 30 वर्षीय आरोपी ने बताया कि वह शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। वर्ष 2019 में वह फरीदाबाद के गांव खंदावली में आया था और वहां किराए का कमरा रहकर रहने लगा। आरोपी वहां पर बोरिंग मशीन का काम करने लगा तथा वहीं पर उसकी मुलाकात उसके पड़ोस में रह रही नाबालिग युवती के साथ हुई। मार्च 2021 में एक दिन आरोपी ने बहाना बनाकर लड़की को अपने कमरे पर बुला लिया और वहां पर जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया और यह बात किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। लड़की काफी डरी हुई थी और उसने काफी समय तक यह बात किसी को नहीं बताई।

इसके पश्चात काफी साहस जुटाकर जून महीने में जब लड़की ने यह बात अपनी मां को बताई तो उसकी मां ने महिला थाना एनआईटी में जाकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दी जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपी की तलाश शुरू की गई। मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी फरार हो गया और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल बदलकर रहने लगा।

यह भी पढ़ेंः-IPL 2022: कुलदीप ने अक्षर पटेल के साथ साझा किया अपना...

पुलिस द्वारा काफी समय तक आरोपी की तलाश के लिए कई जगह पर रेड की गई परंतु आरोपी बचता रहा परंतु सीआईए एनआईटी पुलिस ने आज उसे तावडू से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए वहां पर रह रहा था और उसने वहां पर फर्मा की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)