प्रदेश उत्तर प्रदेश

श्रम विभाग की योजनाओं के प्रचार के लिए करवाएं वाॅल पेंटिंग, बैठक में मंत्रियों ने दिये निर्देश

WhatsApp-Image-2022-10-19-at-3.57.35-PM_compressed

झांसीः मत्स्य मंत्री डाॅ संजय कुमार निषाद व राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने विकास भवन सभागार में कानून व्यवस्था व विकास के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश है कि जनमानस की समस्याओं एवं गरीब निर्बल वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयास किए जाएं।

डॉ संजय कुमार निषाद ने कहा कि सरकार की मुख्य प्राथमिकता समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकार की योजना से जोड़ना है और उसे लाभान्वित करना है। हर गरीब को छत देने की भी सरकार की मंशा है, सरकार राशन निशुल्क वितरित कर रही है। बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की ना हो कोई समस्या इस उद्देश्य से अधिकारी कार्य करें। मंत्री समूह ने बैठक में जल जीवन मिशन परियोजना के अंतर्गत हर घर नल योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि किए जा रहे कार्य निर्धारित समय सीमा पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने सुझाव दिया कि एक परियोजना को पूर्ण करते हुए 1 ग्राम में पूरी क्षमता के साथ संचालित करें ताकि यह देखा जा सके कि जलापूर्ति में कोई समस्या तो नहीं है और यदि कोई समस्या आती है तो उसे सुधारा जा सके।

पशुओं को छुट्टा छोड़ने पर होगी कार्रवाई -

मंत्री समूह द्वारा पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि ऐसे पशुपालक, जो अपने पशुओं को छुट्टा छोड़ देते हैं, उन पर कार्रवाई की जाए। निराश्रित गोवंशों को गौशाला में संरक्षित करें। जिले की सभी गौ आश्रय स्थलों में भूसा व पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए उसका रजिस्टर में डॉक्यूमेंटेशन भी किया जाना सुनिश्चित कर लें। बैठक में उन्होंने टीकाकरण की भी जानकारी प्राप्त की।

ये भी पढ़ें..बेंगलुरु के डॉक्टर्स ने बचाई पाकिस्तानी बच्ची की जान, किया बोन मैरो ट्रांसप्लांट

मत्स्य विभाग की कार्यशैली में सुधार के निर्देश -

बैठक में डॉ संजय कुमार निषाद ने मत्स्य विभाग की समीक्षा करते विभागीय अधिकारी की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त करते हुए कार्यशैली में सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने 551 केसीसी आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में लंबित रहने पर नाराजगी व्यक्त की और विभागीय अधिकारी सहित बैंक को निर्देश दिए कि तत्काल समस्त आवेदनों को निस्तारित करते हुए समस्त मत्स्य पालकों को केसीसी जारी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सामूहिक दुर्घटना बीमा योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए और अधिक से अधिक मछुआरों का बीमा कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत 871 मछुआरों का ही बीमा कराया गया उन्होंने सभी को 05 दिवस में प्रमाण पत्र वितरण किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि जिनके पास खेत नहीं है उन्हें भी 01 लाख 60 हजार की गारंटी मिलेगी और उन्हें केसीसी आवंटित किया जाएगा, इस योजना का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए।

अतिवृष्टि से फसलों की क्षति की ली जानकारी -

समीक्षा के दौरान मंत्री समूह द्वारा अतिवृष्टि के कारण खरीफ फसलों की क्षति तथा जनहानि की जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने कहा कि सरकार फसल क्षति, जनहानि, पशु हानि के पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। देवी आपदा से प्रभावित जनहानि के 35 प्रकरणों में 01 करोड़ 40 लाख तथा पशुहानी के 53 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिसमें शत प्रतिशत 13 लाख से अधिक की धनराशि का वितरण किया जा चुका है। खरीफ फसलों में हुई क्षति के कारण 79 करोड़ की धनराशि की मांग शासन को प्रेषित की जा चुकी है। मंत्री समूह ने निर्देशित किया कि जनपद में कोई भी पीड़ित किसान मुआवजा से वंचित ना हो, उसे राहत राशि उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर 5 पीड़ित जनों को राहत राशि का चेक भेंट किया गया।

भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा -

जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को लाइनमैन का ट्रांसफार्मरवार स्थानांतरण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ताकीद करते हुए कहा कि समस्त जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाए रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए विभागीय कार्यों व योजनाओं की जानकारी अवश्य शेयर करने के निर्देश दिए।

मजदूरों के पंजीकरण के लिए लगवाएं कैंप -

मंत्री समूह द्वारा श्रम विभाग की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान श्रमिकों के कम पंजीकरण होने पर असंतोष व्यक्त किया और निर्देश दिए कि नगर के मुख्य चैराहों पर मजदूरों के पंजीकरण के लिए कैंप लगवाएं। अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण हो ताकि श्रम विभाग की 12 विभिन्न योजनाओं का उन्हें लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने जनपद के समस्त मनरेगा श्रमिकों का भी श्रम विभाग में पंजीकरण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम सचिवालयम में श्रम विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए वॉल पेंटिंग और पंपलेट के माध्यम से योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।

अभियान चलाकर बनवाएं गोल्डन कार्ड -

माननीय प्रभारी मंत्री समूह ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए विभाग के कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड की प्रगति बढ़ाए जाने हेतु अभियान चलाकर गोल्डन कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने आयुष्मान कार्ड के दुरुपयोग पाए जाने पर पेनाल्टी लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सुनिश्चित करें कि इमरजेंसी सेवा 24 घंटे चले।

डीएम ने घरोनी वितरण की दी जानकारी -

बैठक में डीएम ने बताया कि स्वामित्व योजना के अंतर्गत सरकार ने जनपद में घरोनी का वितरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी पटरी व रिक्शा चलाने वाले गरीब तबके के व्यक्तियों के लिए सरकार दस हजार तक का कर्ज बिना ब्याज के बिना गारंटी के दे रही है। बैंकर्स प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करते हुए तत्काल धनराशि उपलब्ध कराएं, जिससे कि व्यक्ति अपना व्यापार कर सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण कार्यालयों में आने वाले लाभार्थियों की जन समस्याओं का निराकरण कराने के लिए आगंतुकों के साथ मृदुल व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण करें ताकि वर्तमान सरकार की मंशा के अनुरूप सभी जनमानस को सरकारी योजनाओं एवं उनकी समस्याओं शिकायतों का निस्तारण तत्परता के साथ सुनिश्चित हो सके।

समीक्षा बैठक में माननीय प्रभारी मंत्री जी ने झांसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड, एनआरएलएम, यातायात प्रबंधन, वन विभाग, पर्यटन विकास, लघु सिंचाई, बेसिक शिक्षा, आईजीआरएस की भी विस्तृत समीक्षा की। बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने किया और माननीय मंत्री समूह के द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा करने पर आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत पवन गौतम, एमएलसी रामा निरंजन, जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा सहित जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, नगर आयुक्त पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चैहान, डीएफओ एमपी गौतम, डीडीओ सुनील कुमार, सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)