प्रदेश उत्तर प्रदेश

मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने किया टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण, बोले-जीवन सुरक्षित करने को वैक्सीनेषन जरूरी

HS-2021-05-15T183627.313

प्रयागराजः कोविड महामारी से जीवन को बचाने में वैक्सीनेशन ही कारगर साबित हो सकता है। यह बातें कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने असरावल और भगवतपुर में वैक्सीन टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण के दौरान कही। प्रयागराज के विधानसभा शहर पश्चिमी में युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की मांग पर नए टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण करने सिद्धार्थ नाथ सिंह शनिवार को पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन तथा नर्सों से मिलकर टीकाकरण की जानकारी ली।

वैक्सीन लगवाने के लिए प्रतीक्षारत लोगों से भी उन्होंने संवाद किया सलाह दिया कि बिल्कुल न घबराएं, यह जीवन को सुरक्षित बनाने का प्रयास है। अपने पड़ोसी आदि को प्रेरित करें कि टीकाकरण से कोई नुकसान नहीं है, बल्कि जीवन को सुरक्षित बनाने का टीका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त टीकाकरण वैक्सीन उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेंःयहां निकली हैं ग्रामीण डाक सेवक की बंपर भर्तियां, आप भी...

सभी लोगों से अपील किया कि कोरोना दौर अभी खत्म नहीं हुआ, ईश्वर से प्रार्थना है कि घर, गांव, शहर तथा प्रदेश में तीसरी लहर न आए। हर नागरिक की सतर्कता से अपना और अपने परिवार को सुरक्षित रखकर महामारी से बचा सकते हैं।