रायपुर: आदिम जाति एवं अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक विकास मंत्री मोहन मरकाम (Mohan Markam) सोमवार 24 जुलाई से 28 जुलाई तक रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर, कोण्डागांव और बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे और विभागीय कामकाज की समीक्षा करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री मोहन मरकाम (Mohan Markam) आज सुबह 11 बजे आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान नवा रायपुर अटल नगर के सभाकक्ष में विभागीय कामकाज की समीक्षा करेंगे. निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री मरकाम अपरान्ह 3 बजे रायपुर से सरगुजा के लिए प्रस्थान करेंगे, रात्रि 8 बजे जिला कोरबा पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। 25 जुलाई को सुबह 8.30 बजे अंबिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 1 बजे अंबिकापुर के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं से मुलाकात,राजनीति में आने का आह्वान
मंत्री मरकाम 26 जुलाई को सुबह 5 बजे अंबिकापुर से बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां कलेक्टोरेट बिलासपुर के मंथन कक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। सभा के बाद शाम 5 बजे बिलासपुर से रवाना होकर रात 8 बजे बस्तर बाड़ा रायपुर पहुंचेंगे। मंत्री मरकाम (Mohan Markam) 27 जुलाई को प्रातः 5 बजे रायपुर से कोण्डागांव के लिये प्रस्थान करेंगे और प्रातः 8 बजे वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंत्री मरकाम 28 जुलाई को सुबह 11 बजे जगदलपुर जिला बस्तर के लिए प्रस्थान करेंगे और वहां दोपहर 1 बजे जिला बस्तर के प्रेरणा हॉल में विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। बैठक के बाद शाम 5 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे कोंडागांव पहुंचेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)