प्रदेश क्राइम मनोरंजन

पूनम पांडे के बाद अब मिलिंद सोमन ने फैलाई अश्लीलता, कराया न्यूड फोटोशूट, FIR दर्ज

milind

 

मुंबई: अभी हाल ही में गोवा में पूनम पांडे के अश्लील फोटोशूट को लेकर बवाल हुआ था, जिसमें फोटोशूट करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई और फोटोशूट की अनुमति देने वाले पुलिसकर्मी को भी सस्पेंड किया गया। अब गोवा के बीच पर बॉलीवुड एक्टर-मॉडल मिलिंद सोमन के न्यूड होकर दौड़ने और सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने पर विवाद बढ़ गया है।

बता दें, मिलिंद सोमन हाल ही में गोवा के बीच पर नेकेड होकर दौड़ते नजर आए थे। उन्होंने ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर भी की थी। अब इसी मामले को लेकर उनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई है। ये तस्वीर उनकी पत्नी ने क्लिक की थी और इसके कैप्शन में मिलिंद ने लिखा- 55 एंड रनिंग। जानकारी के मुताबिक कोल्वा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 294 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मिलिंद सोमन के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया गया है। बता दें कि धारा 294 अश्लील अभिनय और गानों के लिए है और आईटी एक्ट की धारा 67 अश्लील सामग्री को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में पब्लिश और शेयर करने के खिलाफ है। ये शिकायत गोवा सुरक्षा मंच द्वारा दी गई शिकायत के बाद दर्ज की गई है।

मिलिंद सोमन द्वारा जन्मदिन पर न्यूड होकर बीच पर दौड़ने की तस्वीर शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर ढेरों मीम्स बने। लोगों ने अंडरगारमेंट्स गिफ्ट करने से लेकर हार्मोन्स आउट ऑफ कंट्रोल हो जाने जैसी बातें लिखकर मिलिंद द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर का मजाक बनाया था।

यह भी पढ़ें-पर्यटन और बागवानी क्षेत्र में अमेरिकी निवेश चाह रहा हिमाचल प्रदेश

लेखक अपूर्व असरानी ने तंज कसते हुए कहा था, 'पूनम पांडेय और मिलिंद सोमन, दोनों अपने बर्थडे सूट में गोवा में देखे गये। पांडेय अधनंगी, सोमन पूरे नंगे। अश्लीलता के लिए पांडेय क़ानूनी पचड़े में पड़ गयीं। सोमन 55 की उम्र में अपने शरीर की फिटनेस के लिए प्यार पा रहे हैं। मुझे लगता है कि हम अपनी निर्वस्त्र महिलाओं के मुक़ाबले निर्वस्त्र पुरुषों के प्रति अधिक दया दिखाते हैं।'