प्रदेश फीचर्ड राजस्थान

बाड़मेर के मातासर भूटिया गांव में मिग-21 क्रैश, पायलट सुरक्षित

img_20210825_wa0035_200

बाड़मेरः बाड़मेर के मातासर भूटिया गांव में बुधवार को वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया। विमान मातासर गांव में एक ढाणी में जाकर घुस गया, जिससे ढाणी में आग लग गई।

रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि बुधवार को करीब 5:30 बजे ग्राम पंचायत भूटिया के मातासर गांव में भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 क्रैश हो गया है। पायलट ने क्रैश होने से पहले सुरक्षित इजेक्ट कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। मिग क्रैश होने के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए।

विमान क्रैश होने की जगह से क़रीब एक किलोमीटर दूर नवजी का पाना में पायलट सुरक्षित मिला है। ग्रामीणों ने पायलट को संभाला और उसको पानी पिलाया। कलेक्टर लोकबंधु और एसपी आनंद शर्मा मौके के लिए रवाना हो गए हैं। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि विमान हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

विमान दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय वायु सेना, स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। जिला कलेक्टर लोकबंधु और एसपी आनंद शर्मा मौके के लिए रवाना हुए। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि यह विमान नागाणा गांव के पास खुले खेत में गिरा है। विमान हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। पायलट पूरी तरह से सुरक्षित है और उपचार जारी है।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली हिंसा: आरोपित नताशा नरवाल को बड़ी राहत, दिल्ली से बाहर जाने की मिली अनुमति

गौरतलब है कि पाकिस्तान से सटे होने के वजह से इस इलाके में भारतीय वायुसेना नियमित तौर पर गश्त पर रहती है। बुधवार को भी इसी तरह की यह उड़ान मिग 21 ने भरी थी कि इसी दौरान विमान में तकनीकी खामी आई और पायलट ने विमान से अपना नियंत्रण खो दिया। विमान तेजी से नीचे गिरे इससे पहले पायलट ने इजेक्शन कर लिया और वह सुरक्षित रूप से पैराशूट के सहारे नीचे उतर गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)