ब्रेकिंग न्यूज़ Sports IPL 2024 टॉप न्यूज़

MI vs RR IPL 2024 : राजस्थान ने मुंबई इंडियंस पर दर्ज की रॉयल्स जीत, रियान पराग ने खेली शानदार पारी

blog_image_660b95a3c18b2

MI vs RR IPL 2024 , मुंबईः आईपीएल 2024 में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की हार का सिलसिला जारी है। सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 14वें मैच में राजस्थान मुंबई इंडियंस को 27 गेंद शेष रहते ही छह विकेट से हरा दिया। गेंदबाजों के दबदबे वाले मैच में रियान पराग ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने गेराल्ड कोएत्ज़ी की गेंद पर दो छक्कों और एक चौके के साथ मैच समाप्त किया और राजस्थान रॉयल्स को तीसरी जीत दिलाई। इसी के साथ ही राजस्थान छह अंकों के साथ आईपीएल 2024 की अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है।

 ट्रेंट बोल्ट और चहल ने तोड़ा मुंबई का गुरूर

 पराग ने अपनी 54 रनों की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए और चौथे विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन के साथ 40 रन की साझेदारी कर राजस्थान रॉयल्स को खराब शुरुआत के बाद जीत दिलाई। हालांकि, जीत की नींव उनके गेंदबाजों - ट्रेंट बोल्ट (3-22) और युजवेंद्र चहल (3-11) ने रखी थी। उन्होंने मुंबई इंडियंस को 20 ओवरों में 125/9 पर रोकने में मदद की। इसके बाद रियान पराग की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान ने 126 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। 

ये भी पढ़ें..IPL 2024 Full Schedule: आईपीएल के बाकी बचे मैचों शेड्यूल का जारी, चेपॉक में इस इन को होगा फाइनल

 पहले ही लगातार दो हार से कप्तान हार्दिक को जमकर ट्रोल होना पड़ रहा था। अब घरेलू मैदान वानखेड़े में मुंबई की हार ने उनके जख्मों को कुरेद दिया है। संजू सैमसन एंड कंपनी ने मुबंई को इस मुकाबले में 6 विकेट से बुरी तरह से रौंद दिया। इससे पहले कप्तान संजू सैमसन के टॉस जीतने और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। राजस्थान ने कसी हुई गेंदबाजी के चलते मुंबई को 125 रन स्कोर पर ही रोक दिया। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा नांद्रे बर्गर ने 2 विकेट अपने नाम किए। 

 अंत तालिका में शीर्ष पर पहुंची राजस्थान 

 वहीं 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 48/3 विकेट गिरने के बाद रियान पराग ने चौथे विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन के साथ 40 रन की अटूट साझेदारी कर राजस्थान को जीत दिलाई। पराग 54 रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ ही टीम छह अंकों के साथ आईपीएल की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई। राजस्थान रॉयल्स की यह तीन मैचों में तीसरी जीत है। वह केकेआर के बाद आईपीएल 2024 में घर से बाहर मैच जीतने वाली दूसरी टीम भी बन गईं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)