Sports IPL 2024 Featured

MI vs RCB Playing 11: मुंबई-बेंगलुरु के बीच होगा हाई वोल्टेज मुकाबला, ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI

blog_image_6617b34c75533

MI vs RCB Playing XI, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 25वें मुकाबले में आज यानी गुरुवार को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के बीच आज वानखेड़े स्टेडियम में हाई -वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। यह मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

बता दें कि इस सीजन टीनों का प्रदर्शन अच्छा नहीं। दोनों टीमों को जीत सख्त दरकार है। मुंबई इंडियंस जहां 4 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ आठवें नंबर पर है वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5 मैचों में 2 प्वॉइंट्स के साथ नौवें नंबर पर काबिज है। लिहाजा, दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। ऐसे में इस मैच के लिए दोनों टीमों की किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेंगी। 

MI vs RCB: क्या कहते हैं दोनों टीमों के आकंड़े

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक कुल 34 मैच खेले गए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 20 और आरसीबी को 14 मैचों में जीत मिली है। यानी आंकड़ों में बैंगलोर पर मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है। लेकिन इस बार परिस्थितियां अलग है।

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन नहीं करेंगी बदलाव

मुंबई इंडियंस  की बात करें तो पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीत की लय हासिल कर ली है। लिहाजा, इस टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव के आसार बहुत कम हैं। एमआई के लिए रोहित शर्मा-ईशान किशन ओपनर हो सकते हैं। जबकि सूर्यकुमार यादव के यावद के आने से उनका मध्यक्रम भी मजबूत हो गया है। मध्यक्रम में सूर्यकुमार, तिलक वर्मा और टिम डेविड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज होंगे। जबकि हार्दिक पांड्या के अलावा मोहम्मद नबी और पिछले मैच के हीरो रहे रोमारियो शेफर्ड बतौर ऑलराउंडर खेल सकते हैं। साथ ही गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी और पीयूष चावला रहेगी।

ये भी पढ़ेंः-RR vs GT Highlights IPL 2024 : गुजरात ने रोका राजस्थान का विजयरथ, रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराया

MI vs RCB: क्या आरसीबी प्लेइंग इलेवन में करेगी बदलाव? 

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ओपनर हो सकते हैं। जबकि मध्यमक्र में रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल और अनुज रावत जैसे खतरनाक बल्लेबाज होंगे जो कभी भी मैच का रुख बदल सकते है। इसके अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ,मयंक डागर और रीस टॉपले मुख्य गेंदबाज की भूमिका में होंगे।

MI vs RCB Pitch Report:  बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है पिच

बता दें कि मुंबई और आरसीबी के बीच आईपीएल का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। वानखेड़े की पिच की मत करें तो यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। इस मैदान पर गेंद बल्ले पर बहुत अच्छे से आती है और बल्लेबाजों को शॉट लगाने में काफी आसानी होती है।

इस मैदान पर आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाज करते हुए 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 205 रन बना सकी थी और मुंबई को 29 रनों से जीत मिली थी।

MI vs RCB Playing XI

MI Playing XI- हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड,रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ।

RCB Playing XI- फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल,रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले,मयंक डागर और मोहम्मद सिराज।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)