शिमलाः हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप जारी है। आलम यह है कि राज्य के आठ शहरों का पारा शून्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी। मैदानी भागों में घना कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उच्च पर्वतीय इलाकों में क्रिसमस के दिन 25 दिसम्बर को बर्फ गिरने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है। सर्दी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां बहने वाले नालों, झरनों व झीलों समेत प्राकृतिक जलस्रोत भी जम गए हैं।
ये भी पढ़ें..Corona: कोरोना के बढ़ते मामलों पर महाराष्ट्र सरकार सख्त, राज्य में बनेगा टास्क फोर्स
बुधवार की सुबह कुकुमसेरी का न्यूनतम तापमान -7.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यह राज्य का सबसे ठंडा स्थल रहा। इसके अलावा केलांग में न्यूनतम पारा -7.4 डिग्री, कल्पा में -3.2, रिकांगपिओ में -1.4, सोयोबाग में -1, सुंदरनगर में -0.6, भुंतर में -0.5 और मनाली में -0.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। अन्य शहरों के पारे प्रंजर डालें, तो मंडी में 0.1, सोलन में 0.7, शिमला में 4, धर्मशाला में 6.2, ऊना में 3.6, नाहन में 9.3, पालमपुर में 3.5, कांगड़ा में 4.6, बिलासपुर में 5, हमीरपुर में 2.5, चम्बा में 2.6, डल्हौजी में 4.6, कुफरी में 3.1, नारकंडा में 1 और कोटखाई में 1.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
राहत की बात यह है कि राज्य भर में दिन में धूप खिलने से लोगों को सर्दी से निजात मिल रही है। पिछले लगभग एक माह से प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि फिलहाल ठंड से लोगों को निजात मिलने वाली नहीं है। पूरे राज्य में आगामी तीन-चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। उच्च पर्वतीय इलाकों में 25 दिसम्बर को बर्फ गिरने के आसार हैं। इस दौरान लाहौल-स्पीति और किन्नौर सहित कुल्लू, शिमला, चम्बा औऱ सिरमौर जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)