देश फीचर्ड

शीतलहर की चपेट में हिमाचल, शून्य से नीचे पहुंचा 10 शहरों का पारा

snow-himachal_compressed-2
snowfall in-himachal
snowfall in-himachal

शिमला: हिमाचल प्रदेश शुष्क मौसम के बीच शीतलहर की गिरफ्त में है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राज्य के 10 शहरों का पारा जमाव बिंदु से नीचे पहुंच गया है। लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा। यहां बुधवार सुबह पारा -10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसके अलावा कुकुमसेरी में -8.5 डिग्री सेल्सियस , कल्पा में -4.7 डिग्री सेल्सियस, मनाली में -2.2 डिग्री सेल्सियस, नारकंडा में -1.7 डिग्री सेल्सियस, रिकांगपिओ में -1.4 डिग्री सेल्सियस, सियोबाग में -1.1 डिग्री सेल्सियस, बरठीं में -1 डिग्री सेल्सियस, सुंदरनगर में -0.7 डिग्री सेल्सियस, सोलन में -0.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है। खास बात यह है कि राजधानी शिमला की तुलना में मैदानी इलाके ऊना और हमीरपुर ज्यादा ठंडे रहे।

ये भी पढ़ें..Weather Update: अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम, बारिश के बीच...

शिमला में न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस, ऊना और हमीरपुर में क्रमशः शून्य और 0.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। भुंतर में 0.2 डिग्री सेल्सियस , पालमपुर में 0.5 डिग्री सेल्सियस, डलहौजी में 0.6 डिग्री सेल्सियस, कुफरी में 0.3 डिग्री सेल्सियस और सराहन में शून्य डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 2 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला व कांगड़ा में 2.2 डिग्री सेल्सियस, जुब्बलहट्टी में 2.3 सेल्सियस, मंडी में 2.4 सेल्सियस, चंबा में 2.5 डिग्री सेल्सियस, कसौली में 2.6 सेल्सियस और धौलाकूआं में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटों में मौसम में बदलाव होगा। 19, 20 और 21 जनवरी को बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। इससे तापमान और गिरेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)