प्रदेश हरियाणा

लव जिहाद के मामलों पर सड़कों पर उतरा हिंदू संगठन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

6af6a4da197d2cdbc60c74ecca061e3fd5a6e83ada5e2a4e646f6e130f3ebc2e_1

गुरुग्रामः लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार को संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति हरियाणा ने चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांग की गई है कि इस तरह के मामलों पर तत्काल प्रभाव से नियंत्रण लगाया जाए।

ज्ञापन में कहा गया है कि हाल ही में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ और रेवाड़ी में लव जिहाद का मामला काफी चर्चित रहा है। संयुक्त हिन्दू संघर्ष समिति हरियाणा उसकी भी कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए आपसे मांग करती है कि कड़े कदम उठाकर ऐसी घटनाओं को अविलंब रोका जाए। गत कुछ समय से लव जिहाद के विषयों में समूचे हरियाणा के विभिन्न जिलों में कई मामले संज्ञान में आए है, जिसमें अभी हाल ही में फरीदाबाद के बल्लभगढ़ और रेवाड़ी का मामला काफी चर्चित रहा है।

संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने ज्ञापन में कहा गया है कि अभी दो दिन पहले ही लव जिहाद की शिकार गुरुग्राम की मृतका हिताक्षा के केस की सुनवाई फास्ट्र ट्रेक अदालत में किए जाने की घोषणा की जाए। इस मामले में एसआईटी का अविलम्ब गठन किया जाए और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए। मृतका हिताक्षा के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने की व्यवस्था हो। जिसकी पूर्ति भी दोषी की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करके की जाए, ताकि ऐसा कृत्य करने वालों को नसीहत मिल सके।

यह भी पढ़ेंः-सतलुज नदी पर लूहरी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी

लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोका जाने के लिए एक स्कवायड का गठन किया जाए तथा ऐसे सभी मामलों की तत्काल सुनवाई हो। दो माह के अंतराल में अन्तिम सुनवाई सुनिश्चित हो। धर्म परिवर्तन रोकने के लिए तत्काल कानून बनाया जाए। शादी के उद्देश्य से किया गया धर्म परिवर्तन गैर कानूनी घोषित किया जाए।