राजनीति

महबूबा ने फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को बताया साजिश

Former Jammu and Kashmir Chief Minister and Peoples Democratic Party (PDP) President Mehbooba Mufti during party workers meeting

जम्मू: पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने डॉ. फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ हुई ईडी की कार्रवाई को केंद्र सरकार की साजिश बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के सभी मुख्यधारा के राजनीतिक दल एकजुट होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, जो केंद्र सरकार को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इसी के चलते यह कार्रवाई की गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी पूर्व मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ के लिए बुलाने पर कड़ी आपत्ति जताई है।

जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में कथित करोड़ों रुपये के घोटाले में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को एक बार फिर पूछताछ की है। डॉ. फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के उस समय अध्यक्ष थे। डॉ. अब्दुल्ला से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ करने पर जम्मू-कश्मीर में राजनीति भी गरमा गई है।

यह भी पढ़ेंः-शिवराज सरकार के मंत्री के बिगड़े बोल, कांग्रेस उम्मीद्वार की पत्नी को कहा ‘रखैल’

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई ने 2002 से 2011 के बीच राज्य में क्रिकेट सुविधाओं के विकास के लिए 112 करोड़ रुपये दिए थे लेकिन इस राशि में से 43.69 करोड़ रुपये का गबन कर लिया गया था, जिसकी जांच पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की और उसके बाद यह जांच सीबीआई को सौंप दी गई। ईडी इससे पहले भी डॉ. फारूक अब्दुल्ला से पूछताछ कर चुका है।