प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

मेरठ: कोचिंग संचालक की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने लगाया जाम

HS (49)

मेरठ: यूपी के मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाइक सवार हमलावरों ने कोचिंग संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के जल्द खुलासे की बात कही है।

सकौती निवासी सोनू पुत्र ज्ञान सिंह का मवाना में सुभाष चौक पर शिव कोचिंग सेंटर है। मंगलवार को सोनू अपने भाई सार्थक के साथ बाइक से कोचिंग सेंटर जा रहा था। इसी दौरान बिलोना गांव के निकट बाइक पर आए दो हमलावरों ने सोनू को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। पुलिस और परिजनों द्वारा घायल सोनू को मेरठ स्थित अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- पिता की शिकायत पर क्वारंटीन किए गए शख्स ने की बेटे की हत्या, गिरफ्तार

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने फलावदा-मवाना मार्ग पर जाम लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद एसओ फलावदा और सीओ मवाना उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जैसे-तैसे ग्रामीणों को समझाते हुए बीच सड़क से हटाया। पुलिस ने घटना के जल्द खुलासे का दावा किया है।