फीचर्ड दिल्ली

मीनाक्षी लेखी का आरोप, कहा- AAP लगातार आपराधिक मानसिकता वाले लोगों को दे रही बढ़ावा

New Delhi: MoS External Affairs Meenakshi Lekhi arrives at Parliament during the Monsoon Session, in New Delhi on Tuesday, July 19, 2022. (Photo: Qamar Sibtain/IANS)

नई दिल्ली: विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बुधवार को आप पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि आप लगातार आपराधिक मानसिकता वाले लोगों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, सत्येंद्र जैन आप के मंत्री हैं। उन्हें अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया है।

जेल में जैन एक ऐसे व्यक्ति की मालिश का आनंद ले रहे हैं, जिस पर नाबालिग से बलात्कार का आरोप है। वहीं, जैन को अपने सेल में लोगों से बात करते, भव्य भोजन का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है और टेलीविजन देख रहे हैं। आपको लगता है कि लोग मामले को देख नहीं रहे होंगे क्या।

ये भी पढ़ें-मुंह बंद कान खुले हैं, मन की बात… मध्य प्रदेश में...

मीनाक्षी लेखी ने कहा कि वह देश के लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहती हैं कि आप क्या करती है और क्या सिखाती है। उन्होंने दावा किया कि आप ने दिल्ली के लोगों को 'गुमराह' करने के अलावा कुछ नहीं किया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…