प्रदेश उत्तराखंड फीचर्ड

Kedarnath Dham: तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य को लेकर विभाग सजग, अब तक इतने लोगों को मिली मेडिकल सहायता

Kedarnath Dham: Department aware of the health of pilgrims, so far so many people have received medical help
kedarnath-darshan रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम में बुधवार को 18,637 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। केदारनाथ धाम में अब तक 3 लाख 51 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। केदारधाम यात्रा में अब तक 2260 तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए आने वाले तीर्थयात्रियों की तबीयत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया जा रहा है। इसके लिए यात्रा मार्ग से केदारनाथ धाम तक चिकित्सकों की तैनाती की गई है। डॉक्टरों की टीम ओपीडी के जरिए श्रद्धालुओं की जांच और इलाज कर रही है। रुद्रप्रयाग यात्रा कंट्रोल रूम ने बताया कि आज 18,637 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ के दर्शन किए। इनमें पुरुष 11484, महिलाएं 6868 और बच्चे 285 शामिल हैं। अब तक 3,51,739 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

2,260 तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण -

सीएमओ ने बताया कि बुधवार को इमरजेंसी व ओपीडी समेत 2,260 तीर्थयात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर इलाज व उपचार किया गया। अब तक 33,696 तीर्थयात्रियों को ओपीडी और आपातकालीन सुविधाओं सहित स्वास्थ्य जांच और उपचार प्रदान किया गया है। बताया कि बुधवार को 68 यात्रियों को ऑक्सीजन मुहैया कराते हुए अब तक कुल 902 यात्रियों को ऑक्सीजन मुहैया करायी जा चुकी है। ये भी पढ़ें..Chardham Yatra: नहीं थम रही पशु क्रूरता, केदारनाथ मार्ग में 15...

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रबंध -

प्रदेश सरकार और केदारनाथ मंदिर समिति के स्तर से श्रद्धालुओं के सरल और सुगम दर्शन की व्यवस्था के सभी प्रयास सुनिश्चित किए जा रहे हैं। धाम के मार्गों और पड़ाव स्थलों पर अलाव आदि की भी व्यवस्था की गई है। इसके बावजूद भी श्रद्धालुओं-तीर्थयात्रियों से मौसम के मद्देनजर प्रदेश सरकार की जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया गया है। खासकर बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को यात्रा करने से पहले मौसम को देखने और चिकित्सक की सलाह लेने को कहा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)