
नई दिल्ली: उज्बेकिस्तान में कथित रूप से भारत निर्मित कफ सिरप पीने से कुछ बच्चों की मौत होने के सम्बंध में ताशकंद स्थित भारतीय दूतावास ने उज्बेक अधिकारियों से जानकारी मांगी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि उज्बेकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर भारत सरकार से इस मुद्दे को नहीं उठाया है। भारतीय दवा उद्योग की दुनियाभर में साख है तथा उज्बेकिस्तान की घटना के सम्बंध में स्वास्थ्य अधिकारियों ने जांच शुरू की है। प्रवक्ता ने इस सम्बंध में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति का उल्लेख किया।
भारत ऊर्जा आवश्यकता जहां से आवश्यक होगा पूरी करेगा- विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय ने दोहराया कि भारत अपनी ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने के लिए जहां से आवश्यक होगा तेल की खरीददारी करेगा। प्रवक्ता ने कहा कि रूस से कच्चे तेल की खरीद के बारे में हमारी नीति स्पष्ट है। प्रवक्ता से पूछा गया था कि क्या पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों का असर रूस से आने वाले जलयानों के भारतीय बंदरगाहों पर पहुंचने पर कोई असर पड़ेगा। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने कहा कि यदि कच्चे तेल के अलावा भी अन्य जलयान भारतीय बंदरगाहों पर आ रहे हैं तो यह पुरानी नीति के ही अनुरूप है।
रूसी नागरिकों की मौत -
प्रवक्ता ने ओडिशा के रायगढ़ में एक रूसी सांसद सहित दो रूसी नागरिकों की मृत्यु के सम्बंध में कहा कि स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है तथा हमें इसके निष्कर्ष का इंतजार करना चाहिए।
यूक्रेन के विद्युत उपकरण
प्रवक्ता ने यूक्रेन को बिजली संकट का सामना करने के लिए जनरेटर जैसे विद्युत उपकरण भेजे जाने के सम्बंध में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ टेलीफोन वार्ता के दौरान उनके देश को मानवीय सहायता जारी रखने का आश्वासन दिया था। विद्युत उपकरणों का कोई अनुरोध स्पष्ट रूस से नहीं रखा गया था।
यूक्रेन के बंदरगाह से खाद्यान भेजे जाने
प्रवक्ता ने यूक्रेन के बंदरगाह से खाद्यान भेजे जाने के सम्बंध में बनी अंतर्राष्ट्रीय सहमति में भारत भागीदार नहीं है लेकिन वे अफ्रीका सहित अन्य जरूरतमंद देशों को खाद्यान का निर्यात कर रहा है।
नेपाल में नई सरकार गठन
नेपाल में नई सरकार के गठन के बारे में प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड को भेजे गए बधाई संदेश का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल के घनिष्ठ एतिहासिक और सांस्कृतिक सम्बंध हैं और हम नई सरकार के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
गया में चीनी महिला जासूस
प्रवक्ता ने बिहार के गया में तिब्बती धर्म गुरु दलाइलामा के प्रवास के दौरान वहां एक चीनी महिला की कथित मौजूदगी से उनकी सुरक्षा को खतरे के सम्बंध में कहा कि यह सुरक्षा सम्बंधी मुद्दा है तथा उन्हें विशेष कुछ नहीं कहना है।
मालदीव सरकार ने तेज कार्रवाई की
मालदीव में विपक्ष के एक सदस्य द्वारा भारतीय मिशन के खिलाफ आगजनी का आह्वान करने वाली टिप्पणी के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय का कहना है ‘मालदीव सरकार ने तेज कार्रवाई की है’।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)