लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने संत रविदास की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अदाणी प्रकरण को लेकर सरकार को घेरा है। मायावती ने रविवार को जारी प्रेसनोट में कहा कि सभी लोगों को ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ का अमर आध्यात्मिक संदेश देने वाले महान संतगुरु रविदास की जयन्ती पर उन्हें शत-शत् नमन। देश एवं दुनिया में रहने वाले उनके समस्त अनुयाइयों को बसपा की ओर से भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि शासक वर्ग भी संतगुरु रविदास को अपने संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थ की खातिर केवल माथा टेकने का कार्य न करे। बल्कि उनके गरीब एवं दुःखी-पीड़ित अनुयाइयों के हित, कल्याण एवं उनकी भावनाओं का भी खास ख्याल रखे, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है। मायावती ने कहा कि रविदास जयन्ती पर महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी आदि के साथ-साथ उस अदाणी प्रकरण को भी कैसे भुलाया जा सकता है। जो उनके अनुयाईयों और देश की अन्य जनता को त्रस्त किए हुए हैं। नई चिंताओं का कारण है। लेकिन विकट रूप धारण कर चुके इन जनसमस्याओं को की गंभीरता को समझकर इनका सही निदान ढूंढने के बजाए सरकार ने किस्म-किस्म के वायदे करके जनता की अवेहलना करना घोर अनुचित है।
ये भी पढ़ें..उत्तर भारत से जल्द होगी सर्दी की विदाई, पहाड़ों में अभी...
उन्होंने कहा कि अब अडाणी प्रकरण को भी लेकर भारत की इमेज दांव पर है। सभी चिंतित है, किंतु सरकार मुद्दे को भी हल्के में ले रही है। यह सोचने की बात है। दुनिया में अपनी रैंकिंग जमाने वाले देश के एक व्यवसायी के कारण भारत का आर्थिक जगत हथास, निराश और उदास है। देश की अर्थव्यवस्था और आम जनजीवन पर भी इसका दीर्घकालीन प्रभाव पड़ने वाला है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)