
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि उत्तर प्रदेश व देश में तेज़ी से बदल रहे राजनीतिक हालात, उससे सम्बंधित ख़ास घटनाक्रमों एवं समीकरणों के साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी आदि को लेकर बसपा यूपी स्टेट, सभी मण्डल और ज़िला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्त्वपूर्ण बैठक बुधवार को लखनऊ में आयोजित होगी। बसपा की यह बैठक 23 जून को पटना में होने वाली विपक्षी एकता की बैठक से पहले हो रही है। ये भी पढ़ें..Korba: काॅमर्शियल काॅम्प्लेक्स में आग लगने से बैंककर्मी समेत तीन की... उल्लेखनीय है कि साल के अंत तक पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। देश में अगले साल 2024 की शुरुआत में लोकसभा चुनाव होंगे। वहीं, विपक्षी दल एकजुट होकर एनडीए को सत्ता से बेदखल करने की योजना बना रहे हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेष यादव ने भी सभी दलों से गठबंधन की अपील की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)उत्तर प्रदेश व देश में तेज़ी से बदल रहे राजनीतिक हालात, उससे सम्बंधित ख़ास घटनाक्रमों एवं समीकरणों के साथ ही आगामी लोकसभा आम चुनाव की तैयारी आदि को लेकर बीएसपी यूपी स्टेट, सभी मण्डल तथा सभी ज़िला स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारियों की महत्त्वपूर्ण रणनीतिक बैठक कल लखनऊ में आहूत।
— Mayawati (@Mayawati) June 20, 2023